Posts

Showing posts from April 26, 2021

अनुलोम विलोम को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा, फेफड़े को मिलेगी भरपूर ऑक्सीजन - देवविजय

Image
               आजमगढ़। दुनिया भर में कोरोना महामारी के बीच लोगों के भीतर भय व्याप्त है ऐसे में लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं । कोरोना संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के बाद तनाव ग्रसित हो जा रहा है ऐसे में आज सुबह कुंवर सिंह उद्यान में योगाभ्यास के दौरान जनपद के ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षक देवविजय यादव ने बताया कि अनुलोम विलोम प्राणायाम से हम तनाव को कम कर सकते हैं ।              अनुलोम विलोम से हम अतिरिक्त शुद्ध वायु भीतर लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड यानी दूषित वायु बाहर निकाल देते हैं ।इससे रक्त की शुद्धि होती है शुद्ध रक्त हृदय के माध्यम से शरीर में सभी अंगों तक पहुंच जाता है और उन्हें पोषण प्रदान करता है ।फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ती है और प्राण शक्ति का स्तर बढ़ जाता है, मानसिक तनाव का स्तर घट जाता है । जिनका रक्तचाप बढ़ा हुआ है उन्हें अनुलोम विलोम का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए इस महामारी मे ऑक्सीजन का संकट भी पैदा हो गया है जरूरतमंदों को समय पर मेडिकल ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है ऐसे में अनुलोम विलोम...

प्रत्याशी ने शिकायती पत्र भेजकर वार्ड नंबर 83समेंदा की मतगणना निष्पक्ष कराने की मांग किया

Image
               आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब 2 मई को होने वाली मतगणना पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है। चुनाव के बाद सभी प्रत्याशी चट्टी चौराहों पर बैठकर हार जीत की कयास लगाने लगे। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े कई प्रत्याशियों पर निष्पक्ष मतगणना को लेकर संदेह बना हुआ है। उन पर सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों पर मतगणना प्रभावित कराने का संशय बना हुआ है। इसे लेकर प्रत्याशी राज्य चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजने लगे है।जिला पंचायत क्षेत्र 83 समेंदा से सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रत्याशी शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने भी राज्य चुनाव आयोग को सोमवार को शिकायती पत्र भेजकर वार्ड नंबर 83 समेंदा की मतगणना निष्पक्ष कराने की मांग किया है। श्री मुन्ना ने इस क्षेत्र से जिपं सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक सत्ताधारी दल पर आरआ/एआरओ को प्रभाव में लेकर मतगणना प्रभावित कराने का आरोप लगाया है। सुभासपा के उम्मीदवार ने भेजे गये शिकायती पत्र में सत्ताधारी दल उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रचार और मतदान के दौरान भी वोटरों को अपने पक्ष...

प्रसपा के वरिष्ठ नेता लालचन्द यादव ‘बाबूजी’ की पत्नी चन्द्रावती देवी का निधन

Image
जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शोक संवेदना करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की           आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता लालचन्द यादव बाबूजी की पत्नी चन्द्रावती देवी (70 वर्ष) का रविवार को देररात्रि 12 बजे उनके आवास पर निधन हो जाने से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शोक संवेदना करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इसके अलावा पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव, शिवलोचन यादव, मनीष यादव, आनंद कुमार उपाध्याय, अखिलेश यादव, शालचंद यादव, बालचंद चौहान, अनिल यादव, सुरेन्द्र चौहान, राम लखन यादव, संतराज, पिंटू, ध्यान, हरिकेश, हरेन्द्र, श्याम सुन्दर, सुनिल, इंद्रदेव, दूधनाथ, आधार यादव, केदार यादव, राजकुमार यादव, अजीज, प्रकाश यादव, देवनाथ यादव, सुबाष जैसवारा, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार यादव गुड्डू, सीताराम यादव, ओंकार नाथ तिवारी, रामलखन मास्टर आदि ने भी संवेदना व्यक्त किया।