प्रसपा के वरिष्ठ नेता लालचन्द यादव ‘बाबूजी’ की पत्नी चन्द्रावती देवी का निधन
जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शोक संवेदना करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की
आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता लालचन्द यादव बाबूजी की पत्नी चन्द्रावती देवी (70 वर्ष) का रविवार को देररात्रि 12 बजे उनके आवास पर निधन हो जाने से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शोक संवेदना करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इसके अलावा पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव, शिवलोचन यादव, मनीष यादव, आनंद कुमार उपाध्याय, अखिलेश यादव, शालचंद यादव, बालचंद चौहान, अनिल यादव, सुरेन्द्र चौहान, राम लखन यादव, संतराज, पिंटू, ध्यान, हरिकेश, हरेन्द्र, श्याम सुन्दर, सुनिल, इंद्रदेव, दूधनाथ, आधार यादव, केदार यादव, राजकुमार यादव, अजीज, प्रकाश यादव, देवनाथ यादव, सुबाष जैसवारा, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार यादव गुड्डू, सीताराम यादव, ओंकार नाथ तिवारी, रामलखन मास्टर आदि ने भी संवेदना व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment