Posts

Showing posts from March 14, 2020

सामुदायिक शौचालय को लेकर जिलाधिकारी सख्त

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय व सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त विकास खण्डों के सम्बन्धित ग्रामों में 223 सामुदायिक शौचालय शुरू किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराये जिससे की सामुदायिक शौचालय का शुभ्भरम्भ रामनवमी पर किया जा सकें। डीपीआरओ ने बताया कि समस्त विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तगर्त अपूर्ण 69343 व अनारम्भ 16561 शौचालय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। लभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उन्हे प्रोत्साहित करे और शौचालय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ऐसे गांव जिनकी खराब प्रगति है उसकी सूची...

गिरफ्तारी के लिये दबिश देने गयी पुलिस बल पर हमला करने वाला वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान मु0अ0सं0 47/2020 धारा 147/148/149/307/ 336/332/333/353/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी मे क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान व मुखविर खास के साथ भादो मोड़ पहुँचे तो एक व्यक्ति साधन का इंतजार कर रहा था कि मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब दिनांक 13.03.2020 को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देने गये पुलिस बल पर हमला करने वाले व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति यही है बताकर हटबढ़ गया कि हम पुलिस वालों ने हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया ।        पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुन्नालाल राजभर पुत्र सुरेश राजभर सा0 बनगाँव थ...

एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ 02 गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 13.3.2020 को एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 दिवाकर सिह व का0 अनूप कुमार मय सरकारी बोलेरो यूपी 50 ए0़जी0-0212 चालक मो0 रशीद खाँ के विनावर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जरायम तलाश वाछित व वारन्टी में मामूर होकर थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त अली जान व आरिफ उर्फ सोनू कही जाने के फिराक में पल्थी तिराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्द किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके क्षेत्र में पूर्व से मामूर एसआई जावेद अख्तर व थाने पर मौजूद एसआई अखिलेशचन्द्र पान्डेय को जरिये दूरभाष पल्थी काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास तत्काल आने को कहा गया, एसआई जावेद अख्तर मय हमराह का0 मनीष कुमार खरवार व एसआई अखिलेश चन्द्र पान्डेय बताये...

कोरोना को लेकर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद मुस्तैद

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर जो व्यक्ति विदेश यात्रा से आ रहे है, उन यात्रियों के नाम व मोबाइल नं0, रजिस्टर में दर्ज कराये। उन यात्रियों के लिए अलग से काउन्टर बनाये। इसी के साथ ही प्लेटफार्म की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम व आइसीडीएस विभाग के अधिकारी को निर्देश को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व समूह की दीदीओं के वास्टअपग्रुप पर कोरोना वायरस से बचाव से सम्बन्धित एडवाइजरी भेजे। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान 16 मार्च से प्रारम्भ है, उसमें आशा परिवारों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी के साथ ही साथ परिवार के प्रोफाइल का चेक करे यदि उनके परिवार मे कोई विदेश से व्यक्ति आ रहा है तो उसकी कांउसिलिगं करे। कोइ लक्षण हो तो उसको तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये। जिलाधिकारी ने आम जनता ...