सामुदायिक शौचालय को लेकर जिलाधिकारी सख्त

आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय व सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त विकास खण्डों के सम्बन्धित ग्रामों में 223 सामुदायिक शौचालय शुरू किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराये जिससे की सामुदायिक शौचालय का शुभ्भरम्भ रामनवमी पर किया जा सकें।
डीपीआरओ ने बताया कि समस्त विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तगर्त अपूर्ण 69343 व अनारम्भ 16561 शौचालय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। लभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उन्हे प्रोत्साहित करे और शौचालय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ऐसे गांव जिनकी खराब प्रगति है उसकी सूची बनाकर डीपीआरओ को उपलब्ध कराये। 
उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाक के दो-दो सचिव जिनकी शौचालय निर्माण के सम्बन्ध में खराब प्रगति है, उसकी सूची बना कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन गांवों में शौचालय की खराब प्रगति उन गांवों में स्वंय जाये। 
इस अवसर पर पीडी अभिमन्यु सिंह, डीसी एनआरएम बीके मोहन, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, डीसी प्रीति सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।
-

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या