Posts

Showing posts from May 26, 2020

‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ का नया सीजन (साभार बृजेश सिंह के फेसबुक वाल से)

Image
          आजमगढ़। हमारे जिले में पिछले दिनों ‘जिलाधिकारी चिपको आंदोलन’ चला , जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधरों ने प्रतिभाग किया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । एक दूसरे को पछाड़ते हुए प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए उनमें बहुत ही रोचक संघर्ष हुआ । इन स्थानों को जब प्रतिभागी कब्जा कर चुके तो बाद में जनता जनार्दन को भी पता चला कि ऐसी कोई प्रतियोगिता जिले में संम्पन्न हुई है । कहा गया है न -‘ये पब्लिक है, सब जानती है।’  अब नए जिलाधिकारी के आगमन की सूचना मात्र से ही उन प्रतिभागियों में अफरा- तफरी का माहौल बन गया है । जानकारी मिलते ही सबने अपना-अपना वार्मअप भी शुरू कर दिया है । इस सीजन की प्रतियोगिता के और भी रोचक होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि ये साहब अभी बहुत वर्षों तक कृपाचार्य बने रहेंगे । यानी कि रिटायरमेंट बहुत दिन बाद है साहब का ।साहब से लम्बा रिश्ता बनाना और उसे बनाये रखना इस सीजन की सबसे बड़ी चुनौती होगी प्रतिभागियों के लिए । देखना है इस बार की प्रतियोगिता में वे किस हुनर से इंट्री कार्ड प्राप्त करते हैं । कुछ जो अपने खेल में माह...

गैगेस्टर, गोवध अधिनियम में फरार चल रहे 20-20 हजार के चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
सरायमीर/आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान ईनामिया/वाँछित/वारंटी अपराधी की गिरफ्तारी साथ ही साथ गोवध, गैगेस्टर से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण आजमगढ़ श्री नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.05.2020 को थाना थाना-सरायमीर में पूर्व के पंजीकृत मु0अ0सं0 81/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण जमील अहमद पुत्र अली अहमद,  अमीन पुत्र अली अहमद, सद्दाम पुत्र अली अहमद निवासीगण मंजीरपट्टी थाना सरायमीर आजमगढ को उनके घर से समय करीब 06.50 बजे व मु0अ0सं0 80/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त मो0 आजम उर्फ मोअज्जम पुत्र इस्तेयाक निवासी मंजीरपट्टी थाना सरायमीर आजमगढ़ को समय करीब 07.15 बजे अभियुक्त के घर ग्राम मंजीरपट्टी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । चारो अभियुक्त गैगेस्टर/गोवध निवारण अधिनियम में काफी दिनो से फरार चल रहे थे ।

न्यायालय परिसर का सेनेटाइजेशन चिकित्सीय दिशा निर्देश के अनुसार प्रतिदिन कराया जाय-सत्र न्यायधीश

Image
                  आजमगढ़ । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ को आरेन्ज जोन में रखा गया है तथा जनपद न्यायालय का परिसर कन्टेनमेंट क्षेत्र से बाहर है, इस सूचना के आधार पर जनपद आजमगढ़ को शासन द्वारा आरेन्ज जोन में रखा मानकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्तानुसार आरेन्ज जोन में रखे गये जनपदों के न्यायालयों में कार्यवाही किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये हैं। माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार जनपद आजमगढ़ के उन न्यायालयों, जिनको क्रियाशील किये जाने का आदेश है, को दिनांक 22 मई से कतिपय शर्तों के अधीन क्रियाशील किया गया है। जनपद न्यायालय खोले जाने से पूर्व व उसके पश्चात दिन प्रतिदिन यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उस परिसर का पूर्ण स्वच्छीकरण व सफाई तथा उसमें प्रवेश पाने वाले व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग परीक्षण, जिलाधिकारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण तथा मुख्य चिकित्साधिकारीध्मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की सहायता प्राप्त कर कराया जाय एवं जिला प्राधिकारीगण प्रतिदिन उस परिसर का स्वच्छीकरण किया जाना सुनिश्चित करे...

मण्डलायुक्त की देख -रेख में ग्रामों में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
                    आजमगढ़ । आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रीमती कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता मंे आयुक्त सभागार में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ग्रामों में गठित ग्राम निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।   इस अवसर पर समस्त मण्डलीय अधिकारियों को ग्राम निगरानी समिति के सम्बन्ध मंे रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने हेतु 1-1 सेट उपलब्ध कराया गया। आयुक्त ने समस्त मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम निगरानी समिति द्वारा किये गये कार्यों के विभिन्न बिन्दुओं पर सूचना प्रतिदिन सायं 6ः00 बजे तक उपलब्ध करायें। उन्होने बताया कि समस्त मण्डलीय अधिकारी जनपद का नाम, विकास खण्ड का नाम, ग्राम का नाम, ग्राम प्रधानध्सचिव का नाम जिनसे जानकारी प्राप्त की गयी, होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों की संख्या, सावधानियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है या नही, पोस्टर लगाये गये हैं या नही, क्वारंटाइन के नियमों का उल्लघंन किया गया है या नही, कोरोना के संदिग्ध लक्षण नजर आ रहे हैं या नही आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में सूचनायें उपलब्ध करायेंगे।...