Posts

Showing posts from May 13, 2020

अहमदाबाद (गुजरात) से 1641 प्रवासी मजदूर आजमगढ़ पहुॅचे

Image
                       आजमगढ़ । अहमदाबाद (गुजरात) से 1641 प्रवासी मजदूर/यात्री रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर स्पेशल ट्रेन से पहुॅचे। अहमदाबाद से आने वाले प्रवासी मजदूरों/यात्रियों में 164 आजमगढ़ के तथा 1477 अन्य जनपदों के हैं। इसके दृष्टिगत रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा मौके पर पहुॅचकर आये हुए प्रवासी मजदूरों/यात्रियों से बात-चीत की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।          जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रवासी मजदूरों/यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको लंच पैकेट उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ ही उक्त सभी प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित तहसील के शेल्टर होम में भेजा गया है। इसके बाद शेल्टर होम में उनको दो दिन के लिए रखा जायेगा, तीसरे दिन यदि उनमें सर्दी, खाॅसी, बुखार या श्वास का कोई लक्षण नही दिखायी देता है तो उनको 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हेतु भेज दिया जायेगा।         इस अवसर पर मुख्...

डीएम द्वारा प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिये जनपद स्तरीय समिति का गठन

Image
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में आने वाले प्रवासी श्रमिको/परिवारो को विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, कौशल विकास, पं0 दीन दयाल उपाध्याय स्व रोजगार योजना, एस0एम0एम0ई0, मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ओ0डी0ओ0पी0, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, व्यवसायिक शिक्षा, स्टार्टअप एवं पंचायती राज आदि से आच्छादित करते हुए रोजगार की उपलब्धता/स्वरोजगार स्थापित कराये जाने की व्यवस्था से जनपद स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर कार्यान्वित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में उपायुक्त स्वतः रोजगार (मो0-7571008686) सदस्य सचिव, उप श्रमायुक्त (मो0-8630017410), जिला समाज कल्याण अधिकारी (मो0-9415388841), जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), सहायक आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, (मो0-9170316173), जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (मो0-8853056334), प्रबंधक कौशल विकास मिशन (मो0-7991200142), जिला उद्यान अधिकारी (मो0- 9452651829), अग्रणी जिला प्रंबधक यू0बी0आई0...

ज्ञापन देकर उचित दर विक्रेताओं ने प्रशासन को गिनाई समस्याएं

Image
       आजमगढ़। पल्हनी, सठियाॅव, जहानागंज, रानी की सराय नगर पालिका, आजमगढ़ मुबारकपुर व मिर्जापुर, तहबरपुर, मुहम्मदपुर के उचित दर विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को एक ज्ञापन देकर कहा है कि हम लोग कोविड 19 महामारी के दौर में शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप  कार्य कर रहे हैं परन्तु प्रशासन इस महामारी में हम उचित दर विक्रेतागण की समस्या पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहा है। उचित दर विक्रेताओं ने बताया कि हम लोगों को जो ई-पास मशीन मिली है उसमें में 40 प्रतिशत मशीनों की बैटरी खराब है, चार्जर नहीं है, लाईट खराब होने पर मशीन बिल्कुल डिब्बा बन जाती है, सर्वर लगतार गायब रहता है। सभी दुकानदार कार्ड धारकों द्वारा गाली सुन रहे हैं जिसके चलते मारपीट हो जा रही है।         ज्ञापन में उन्होंनें यह भी कहा कि महामारी के डर से हम दुकानदार भयभीत हैं तथा अपनी सुरक्षा को देखते हुये जिला प्रशासन से विगत 10 मई को ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया था। पर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन या सुविधा मुहैया नहीं कराई गयी। मजबूर हम दुकानदार अपनी ई-पास मशीन तह...

बेंगलूर में स्थापित होगी विश्वकर्मा की 101 फीट उॅची प्रतिमा

Image