Posts

Showing posts from March 3, 2020

214 मामलो में 6 का निस्तारण, जिलाधिकारी ने दिये गुणवत्तायुक्त निस्तारण का आदेश

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।         इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 214 मामले आये, जिसमे से 06 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 208 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 163, पुलिस के 09, विकास के 22, शिक्षा के 03, अन्य के 17 मामले शामिल हैं।          प्रार्थी केदार यादव पुत्र स्व0 पुनवासी यादव ग्राम संवरूपुर पो0 व तहसील0 सगड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संवरूपुर चकमार्ग सं0 201/.087 हे0 व 206/.071 हे0 स्थित है। परन्तु मौके पर अगल-बगल के चकदारों द्वारा जोत कर अपने चक में मिला लिया गया है तथा प्...

4 को जिलाधिकारी के देखरेख में मनाया जायेगा लोक उपासना दिवस

Image
आजमगढ़ । प्रदेश सरकार/केन्द्र पोषित महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से मुसहर/बांसफोर परिवारों व भट्ठे पर कार्य करने वाले परिवारों को कन्वर्जेन्स के माध्यम से आच्छादित कर आजीविका में वृद्धि करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 04 मार्च 2020 को उक्त वर्ग के बाहुल्य चिन्हित ग्राम पंचायतों में प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक ‘‘लोक उपासना दिवस’’ के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया।        जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों के उक्त वर्ग के बाहुल चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोक उपासना दिवस में सोशल सेक्टर से संबंधित पेंशन योजनायें यथा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमत्री कन्या सुमंगला योजना, अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, स्वास्थ्य कार्यक्रम-टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, आई0सी0डी0एस0-किशोरियों, धात्री व गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को अनुमन्य पुष्टाहार से ला...

माटीकला पुरस्कार 5 मार्च को

Image
आजमगढ़ । परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ मूलचन्द ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सौजन्य से माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला पुरस्कार योजना हेतु आजमगढ़ मण्डल के जनपदों से माटीकला/कुम्हारी कला में कार्यरत परम्परागत कारीगरों/उद्यमियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस येजना अन्तर्गत मण्डल स्तर पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम दिनांक 05 मार्च 2020 को पूर्वान्ह 9ः30 बजे से सायं 5ः00 बजे तक मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आहोपट्टी में आयोजित किया गया है। जिसमें चयन कमेटी द्वारा चयनित कारीगरों को प्रथम पुरस्कार रू0 15000, द्वितीय पुरस्कार रू0 12000 एवं तृतीय पुरस्कार रू0 10000 पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी आजमगढ़ में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने तहसील बूढ़नपुर में सुनी 141 लोगों की समस्यायें, मौके पर किया 10 का निस्तारण

Image
आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी व डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने मंगलवार को तहसील बूढ़नपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आमजन से उनकी समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही 10 मामलों का निस्तारण भी किया। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 141 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गये थे, जिसमें राजस्व के 53, पुलिस के 40, विकास के 15 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। मण्डलायुक्त ने अनिस्तारित प्रार्थना पत्रों के समयवद्ध निस्तारण का निर्देश देते हुए सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरित किया, जबकि ग्राम सभा की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर मण्डलायुक्त ने अपने स्तर से जॉंच कर कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र को अपने पास सुरक्षित रखा। गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के अनिस्तारित प्रकरणों की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि गत 18 फरवरी को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के 5 प्रकरण लम्बित हैं, जिसमें पुलिस विभाग के स्तर पर 4 एवं एलडीएम स्तर पर एक प्रकरण शामिल हैं। इस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस क...