Posts

Showing posts from April 9, 2020

स्वंय को ज्ञान की धारा से जोडें-जिलाधिकारी

Image
         आजमगढ़ । विचारक, महान लेखक, रचनाकर्मी राहुल सांकृत्यायन जी के जन्मदिवस पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा शत-शत नमन किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के निकट एवम् चक्रपानपुर स्थित राहुल सांकृत्यायन जी की मूर्ति पर जनपद वासियांे के तरफ से माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियांे से अपील किया है कि राहुल सांकृत्यायन जी के रचनाओं का अध्ययन करे व स्वंय को ज्ञान की धारा से जोड़े।            इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा राहुल सांकृत्यायन के पैतृक निवास कनैला में स्थित पुस्तकालय का अवलोकन किया गया है एवं आमजन से बातचीत की। 

खाता खुलवाकर 1000 रूपये की धनराशि भी भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ । के दृष्टिगत लाॅकडाउन की दौरान आमजन, अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक व दिहाड़ी मजदूर को कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाक के 5 ग्राम में सबसे गरीब व्यक्ति, अनुसूचितजाति, मुसहर, बसफोर, राजभर आदि जिन व्यक्तियों को पास 1 एकड़ से कम भूमि है उन व्यक्तियों का चिन्हाकन लेखपाल व सचिव के माध्यम से कराते हुए सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।  जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों को बताया कि अन्त्योदय कार्डधारक को 35 कि०ग्राम निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा। पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जो कियाशील जॉब कार्ड धारक है (विगत तीन वर्षों में कार्य किया हो) एवं श्रम विभाग में पंजीकत श्रमिक हो, उक्त दोनों श्रेणी के पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 कि०ग्रा0 निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त होगा। जो उपरोक्त दोनों श्रेणी से पात्र गृहस्थी काडधारक से आच्छादित नहीं है परन्तु प...

मजदूर, गरीब, किसान, भुगतान घर बैठे प्राप्त करें-योगेन्द्र मौर्य

Image
आजमगढ़ । प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ योगेन्द्र मौर्य ने बताया कि डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से शहर एवं गांव में जनता को उनके खाते में स्थित धनराशि को आवश्यकतानुसार भुगतान कर रहा है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में यदि किसी ग्राहक का  खाता है तो आधार नंबर का इस्तेमाल कर देश के किसी भी जगह किसी भी बैंक में स्थित  खाते की धनराशि का भुगतान घर बैठे उस क्षेत्र के डाकघर के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर किया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव में स्थित शाखा डाकघर से भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों से अनुरोध है कि वे कोरोना से संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार मास्क पहन कर शाखा पोस्ट मास्टर/पोस्टमैन से संपर्क कर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट के माध्यम से वर्तमान समय में सरकार द्वारा मजदूरों, गरीबों व किसानों को दी जा रही आर्थिक सहयोग राशि का भुगतान भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट का टोल फ्री न0 155299 पर जानकारी लिया जा सकता है। प्रवर  अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने लालगंज...

जन सामान्य को लाकडाउन बनाये रखने के लिये प्रोत्साहित करें-डीआईजी

Image
आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना कोतवाली के शारदा चैराहा के आस-पास व रानी की सराय क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सलारपुर मुसहर बस्ती के 50 से अधिक गरीब परिवारों, मजलूमों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, भिक्षावृत्ति एवं दिव्यांगो को कतारबद्ध रुप से बैठाकर सोशल डिस्टेन्सिंग (01 मीटर दूरी) बनाये रखते हुए परिक्षेत्रीय कार्यालय पर तैयार कराये गये खाद्य सामग्री 20 कि0ग्रा0 का पैकेट वितरित किया गया। खाद्य सामाग्री वितरण करने के पश्चात डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र द्वारा लोगो से अपील की गयी कि लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुलते रहने की अपील की गयी और यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। उक्त के पश्चात डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा थाना कोतवाली व सिधारी में चैराहों पर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को उत्साहित करते हुए उनसे कहा गया कि चेंकिग के दौरान लोगो से शालीनता पूर्वक व्य...