Posts

Showing posts from September 30, 2021

जिलाधिकारी ने दिया खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश

Image
             आजमगढ़। जिलाधिकारी ने मुबारकपुर कस्बे में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दिए हैं।उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज मुबारकपुर कस्बे में सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से बाजार में बिकने वाले दूध, तेल, मिठाई, हल्दी, मसाले एवं नमक के 32 नमूनों की जांच मौके पर ही एफएसडब्ल्यू (फूड सेफ्टी एंड व्हील्स) के माध्यम से की, जिसमें 26 नमूने जांच उपरांत संतोषजनक एवं 06 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में फेल पाए गए।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खुले में ठेले, खोमचे पर चाट, समोसे, फल, सब्जी इत्यादि बेचने वाले सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं का निरीक्षण कर सभी को बंद डस्टबिन, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने एवं स्वच्छ जल को ही पीने तथा खाद्य पदार्थों के निर्माण में प्रयोग करने की सख्त हिदायत विभाग द्वारा दी गई । निर्देशों का अनुपालन न पाए जाने पर विभाग द्वारा ऐसे सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अ...

जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रत्येक तीसरे दिन एंटी लार्वा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
               आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मुबारकपुर क्षेत्र में फैले डायरिया एवं अन्य बीमारियों से जनता के बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जलजमाव वाले क्षेत्रों में प्रत्येक तीसरे दिन एंटी लार्वा दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जमा हुए पानी के स्थान पर जला हुआ डीजल डालें, ताकि डेंगू, मलेरिया एवं अन्य रोगों के मच्छर एवं कीटाणु विकसित ना होने पाए।जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर डायरिया के केस आए हैं, वहां पर प्रत्येक दिन फागिंग एवं मेलाथियान पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर डेंगू एवं मलेरिया बीमारी नहीं फैलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी/कर्मचारी लापरवाही दिखाएगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।                 उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी अवकाश पर नहीं जाएगा ।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए ...

जीवित्पुत्रिका के पर्व पर माताओं ने व्रत रखकर की पुत्र के दीर्घायु होने की कामना

Image
               आजमगढ़। जीवित्पुत्रिका के पर्व पर  आजमगढ़ नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्र आस्था के रंग में रंगे रहे। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इसे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। माताओं ने कठोर निर्जला व्रत रख कर पुत्रों के दीर्घायु होने की कामना किया। निजामाबाद ,तहबरपुर ,अतरौलिया, गंभीरपुर, फूलपुर ,मुबारकपुर ,पवई अंबारी ,माहुल के गुमकोठी ,पूरामया, पुरगोविंद, गनवारा, कन्दरा, पाकड़पुर, बरामदपुर सहित क्षेत्र केे सभी मन्दिरो एवं सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ रही। देर शाम तक व्रती माताओ ने पूजन-अर्चन के बाद जीवित्पुत्रिका की कथा सुनकर पुत्र की दीर्घायु होने की कामना किया । नगर पचांयत माहुल के सिद्धपीठ काली चैरा मंदिर पर व्रती माताओ के पहुंचने का सिलसिला 4 बजे दिन से ही शुरू हो गया। शाम होते ही मंदिर परिसर मे भारी भीड़ जुट गई। श्रद्धालु महिलाओं ने पूजन-अर्चन शुरू कर दिया। पूजा स्थलों पर निराजल व्रती माताओं के साथ कथा सुनने वालों की भारी भीड़ रही।            एक पौराणिक कथा के अनुसार गन्धर्वराज जीमूतवाहन बड़े धर्मात्म...

आजमगढ़ में स्पीड पोस्ट के जरिए आये पार्सल में 370 खाली कारतूस

Image
               आजमगढ़। जिले में डाक के जरिए स्पीड पोस्ट से खाली कारतूस भेजे जाने का मामला सामने आया है। खाली कारतूस का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने खाली कारतूस अपने कब्जे में लेने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।           बताते चले कि आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव में एक स्पीड पोस्ट आया था। स्पीड पोस्ट के जरिए गांव के ही एक व्यक्ति के नाम आए पार्सल को लेकर डाकिए को संदेह हुआ। डाकिए ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को बुलाकर उसकी मौजूदगी में डाक खोला गया। पार्सल में जो था उसे देखकर सभी सन्न रह गए।           स्पीड पोस्ट के जरिए आये उस पार्सल में 370 खाली कारतूस थे। ये जानकारी पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को भी दी गई. सूचना पाकर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दरौरा गांव के एक व्यक्ति के नाम से ये पार्सल छत्ती...

मुबारकपुर पुलिस द्वारा गोवंश वध की तैयारी कर रहे दो गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। मुबारकपुर थानांतर्गत कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दुबे को सूचना मिली कि पूरादुल्हन मोहल्ले के कुरैशी बस्ती में एक व्यक्ति के घर में गोवंश के वध की तैयारी चल रही है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने दोपहर करीब 12 बजे बताए गए घर की घेरेबंदी कर ली। पुलिस जब मकान में घुसी तो घर के आंगन में गोवंश के चारों पैर क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर उसके वध की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने मौके पर वध में प्रयुक्त औजार लेकर खड़े युवक और उसके सहयोग में मौजूद महिला को अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिंदा बचाए गए गोवंश व वध में प्रयुक्त होने वाले औजार को कब्जे में लिया गया। इस मामले में गिरफ्तार किए गए सलीम पुत्र शकील एवं फरजाना पत्नी हुसैन अहमद कुरैशी स्थानीय निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे जनपद मे चोरों, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान व अवैध शराब माफियो की गिरफ्तारी व सघन चैकिंग/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के रात्रि गश्त डियुटी संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित अभियुक्त में थाने से रवाना होकर नरौली तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी तो जरिये मुखबीर सुचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर दो ब्यक्ति रेलवे स्टेशन आजमगढ की तरफ से आ रहे है वह मोटरसाइकिल चोरी की है । मुखबीर खास की सुचना पर अभियुक्तगण 1. मृत्युन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर व 2. जयतुन्जय शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी उमरी थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर को समय 22.05 बजे गिरफ्तार किय गया जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल जिसकी नम्बर प्लेट पर UP54C0485...

लावारिस मृतकों की आत्मा की शांति के लिये भारत रक्षा दल ने किया पिण्डदान

Image
अभी तक संगठन द्वारा 463 लावारिस मृतकों का दाह संस्कार किया जा चुका है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा-‘उमेश सिंह गुड्डू’           आजमगढ़ । अनजान अपरिचित लावारिस मृतकों की आत्मा की शांति हेतु भारत रक्षा दल द्वारा स्थानीय राजघाट पर श्राद्ध पिंड दान कर्म करके ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर शांति भोज करवाया गया।           इस कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाले भारत रक्षा दल के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने बताया कि संगठन द्वारा वर्ष 2013 से लगातार लावारिस मृतकों का दाह संस्कार किया जाता है धार्मिक परंपराओं कर्मकांड ओं को ध्यान में रखकर प्रत्येक वर्ष पितृपक्ष में हम लोग उन अनजान अपरिचित लोगों की आत्मा की शांति हेतु धार्मिक अनुष्ठान के साथ पिंड दान श्राद्ध तर्पण कर्म करके ब्राह्मणों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दक्षिणा देते हैं ।आज भी हम लोगों ने ब्राह्मणों को लोटा गमछा वस्त्र के साथ कुछ रुपयों का दान करके उन को खाना खिला कर और कुछ लोगों को भोजन करवा कर वही विगत क्रम आज भी दोहराया गया है । अभी तक संगठन द्वारा 463 लावारिस मृतकों का दाह...

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला स्मार्टफोन

Image
          आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन का वितरण किया l आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आपके कार्यों को मैंने बहुत नजदीक से देखा है, संकट के समय आप लोगों ने सरकार को पूर्ण सहयोग दिया है l उन्होंने कहा कि लोक कल्याण एवं समाज कल्याण के लिए हमेशा खड़ी रहती हैl सदी के सबसे बड़े संकट कोविड-19 महामारी मे गांव-गांव जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं एएनएम ने जागरूकता एवं घर-घर जाकर कोविड मरीजों की पहचान किया एवं उनके इलाज में सहयोग प्रदान किया l उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रदेश को गौरव दिलाने का काम किया है l मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तकनीकी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में आप लोग अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेंगी ।                इसी क्रम में आज जिलाधिकारी राजेश कुमा...