Posts

Showing posts from August 23, 2020

13 नये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना पाजिटिव पाये जाने वालों की सख्या बढ़ी

Image
कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया  जाये -जिलाधिकारी राजेश कुमार  आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।          उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम डेवड़ा दामोदरपुर तहसील सगड़ी, 2-राजस्व ग्राम चेवता तहसील सगड़ी, 3-वार्ड नं 2, राजेन्द्र नगर, नगर पंचायत बिलरियागंज, 4-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम रंजित पट्टी, तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम अमौड़ा तहसील लालगंज, 7-राजस्व ग्राम रामपुर बढ़ौना तहसील लालगंज, 8-राजस्व ग्राम गुरेहथा तहसील मेंहनगर, 9-मुहल्ला नरौली, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 10-राजस्व ग्राम मुसेपुर तहसील सदर, 11-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर...

रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियां बरामद

Image
बहुचर्चित मुबारकपुर रामजानकी मन्दिर से लूटी गयी प्राचीन मूर्तियों के लूट प्रकरण का वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व एक  जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार           आजमगढ़। दिनाक 24/25 मई 2020 की रात को अज्ञात लुटेरो द्वारा रामजानकी मन्दिर के पुजारी को बन्धक बनाकर हाथ पैर बांधकर सनसनी खेज तरीके से मन्दिर में रखी प्राचीन बेश कीमती मूर्तियो को असलहे की नोक पर लूट लिया था जिसमें मुकदमा वादी तथा मुबारकपुर स्थित रामजानकी मन्दिर के पुजारी श्री जयंत तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी ग्राम मिठ्ठापुर थाना जीयनपुर जनपद- आजमगढ़ द्वारा थाना मुबारकपुर पर मु.अ.स. 94/020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कराया गया था गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 392,411,34,120बी,भादवि में तरमीम कर विवेचनात्मक कार्यवाही किया गया । मुबारकपुर पुलिस द्वारा चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुये सही एवं सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले तथा घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियोग उपरोक्त का व...

अरूण पाठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनित

Image
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का सिलसिला जारी  आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी  आजमगढ़ मण्डल के कोआर्डिनेटर अरूण पाठक को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा के आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है।  श्री पाठक के मनोनयन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण  एकता परिषद् ने अरूण पाठक पर विश्वास जताते हुये कहा है कि अरूण पाठक के नेतृत्व में समस्त ब्राह्मण समाज में एकता, समता बन्धुत्व, परस्पर सहयोग एवं सुरक्षा की भावना जागृत होगी।  बताते चले कि अरूण पाठक लम्बे समय से समाज सेवा तथा राजनीति में विपरित परिस्थितियों और प्रतिकूल माहौल मेें भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अरूण पाठक की प्रतिक्रिया जानने पहुॅचे ‘लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा) को उन्होने बतायाा कि जीवन में संघर्ष तो होता ही है, हमें हिम्मत ना हारकर इसका डटकर सामना करना चाहिए। कितनी भी कठिनाई आए इससे उभरना चाहिए यही मेरी सफलता का मूलमंत्र है।       ...

तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइप बनाए रखने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

Image
          आजमगढ़। एडीजी लखनऊ (डायल 112) द्वारा पिछले 3 माह में PRV 1023 चार पहिया वाहन, 3855 दो पहिया वाहन पर तैनात कर्मचारियों द्वारा इवेंट पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइप बनाए रखने एवं त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र को निम्नलिखित कर्मचारियों को आज दिनांक 22.08.2020 पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | जिनके नाम निम्नवत है |         चार पहिया वाहन(PRV1023) थाना जहानागंज  हेoका0 मधुसूदन पाण्डेय , हे0का0 रघुनाथ राम, का0 मोहम्मद ताबीश , का0 मनोज गौड़,  HG चालक अरुण कुमार शुक्ला , HG चालक विप्रेन्द्र तिवारी दो पहिया वाहन(PRV3855) थाना सिधारी, हे0का0 प्रेम शंकर चौहान, का0 विंध्यवासिनी सिंह, का0 रमाकांत यादवHG रामचंद्र यादव, HG रामजीत यादव,  HG अशोक कुमार 454 लीटर व 219 शीशी अवैध देशी शराब , 40 लीटर रेक्टी फाइड स्प्रीट, 1 अदद अवैध तमंचा , 2 अदद जिन्दा कारतूस व  1 स्कार्प...