अरूण पाठक अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष मनोनित

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का सिलसिला जारी 

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी  आजमगढ़ मण्डल के कोआर्डिनेटर अरूण पाठक को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा के आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। 
श्री पाठक के मनोनयन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण  एकता परिषद् ने अरूण पाठक पर विश्वास जताते हुये कहा है कि अरूण पाठक के नेतृत्व में समस्त ब्राह्मण समाज में एकता, समता बन्धुत्व, परस्पर सहयोग एवं सुरक्षा की भावना जागृत होगी। 
बताते चले कि अरूण पाठक लम्बे समय से समाज सेवा तथा राजनीति में विपरित परिस्थितियों और प्रतिकूल माहौल मेें भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अरूण पाठक की प्रतिक्रिया जानने पहुॅचे ‘लास्ट टाक के पत्रकार राजेश विश्वकर्मा (हथौड़ा) को उन्होने बतायाा कि जीवन में संघर्ष तो होता ही है, हमें हिम्मत ना हारकर इसका डटकर सामना करना चाहिए। कितनी भी कठिनाई आए इससे उभरना चाहिए यही मेरी सफलता का मूलमंत्र है। 
        ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अरूण पाठक को बधाईयां देने वालों का सिलसिला जारी है। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या