लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

      
        आजमगढ़ । दिनांक 31.07.2020 को श्री रामनगीना पुत्र मेवाराम ग्राम सरगहा सागर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर तहरीर दी की दिनांक 26.07.2020 को मेरी लड़की शौच के लिए बाहर खेत में गई थी जहाँ पर गाँव के चन्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह, परविन्दर यादव पुत्र अयोध्या यादव व झीनक मौर्य पुत्र श्याम देव मौर्य द्वारा मेरी लड़की का वीडियो बनाया गया व मेरी लड़की के साथ छेडखानी की गई । वादी के तहरीर का आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/2020 धारा 354 भादवि व 3(2)5क SC/ST ACT दिनांक 31.7.20 को पंजीकृत किया गया ।
           पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कड़े निर्देशों के अनुपालन में दिनांकः 07.08.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सगड़ी जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र रौनापार में थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा मय फोर्स त्रुटि रहित चेकिंग की जा रही थी। । दौरान चेकिंग जरिये मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 143/2020 धारा 354 भादवि व 3(2)5क SC/ST Act थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ मे वांछित 03 नफर अभियुक्तगण (1) परविन्द यादव पुत्र अयोध्या यादव उम्र 24 वर्ष सा0 सरगहाँ जमुनीभान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ (2) चन्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 19 वर्ष सा0 सरगहाँ जमुनीभान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ (3) अभिषेक मौर्या पुत्र श्यामदेव मौर्या उम्र 21 वर्ष सा0 सरगहाँ जमुनीभान थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को बाजार गोसाई बनावे तिराहे मोड़ के पास समय लगभग 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या