वंचित की आवाज बुलन्द करने में ही मेंरे जीवन की सार्थकता है-अरूण कुमार
आजमगढ़। अपने लिये तो लड़़ाई सभी लड़ते है मगर जब कोई वंचित समाज के लिये लड़ाई लड़ता है तो उसकी बात ही कुछ और होती है। आजमगढ़ निजामाबाद कस्बे के अरूण कुमार अपने परिवार के साथ समाज वंचित समाज के लिये आये दिन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन देकर समाज के लिये लड़ाई लड़ते रहते हैं।
आये दिन समाज की वंचितों समस्याओं को शासन प्रशासन तक ले जाने के लिये अरूण ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करते रहते हैं। विगत दिनों भी उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति तथा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपकर सरकार से 43 मागों से सम्बंधित मांग पत्र सौपा। जिसमें उन्होंने राशन कार्डों पर गरीबों को आलू, प्याज, चीनी चायपत्ती सरसों का तेल नमक, साबून, कोलगेट बु्रश, मशाला, देने के साथ बेघर गरीबों को आवास देने के साथ-साथ सभी सरकारी पी0एस0सी0 अस्पतालों को सी0एच0सी0 करने तथा दवाईयों की सुविधा को और भी बेहतर बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने अपने मांग पत्र में जनसुविधा की मांगों के साथ ही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन को चण्डीगण तक चलाने की मांग उठाई और कहा कि कैफियात एक्सप्रेस में जनरल बोगियों की संख्या बढ़ाई जाय तथा फरिहा रेलवे स्टेशन ट्रेनों को ठहराव किया जाय। इसी के साथ ही उन्होंने मिलावटी खाद्य सामग्रियों जैसे दूध, राशन, नकली दवाईयां केमिकल युक्त सब्जियों पर भी रोक लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने यह मांग की है कि वन विभाग में कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाय ताकि अधिक से अधिक पौधारोपड़ हो सके, बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाते हुये अरूण ने बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मुहैया कराने व गैर सरकारी नौकरियों के अवसर को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने देश में मजदूरों की मजदूरी को भी मंहगाई को देखते हुये बढ़ाने की मांग करते हुये आजमगढ़ में नेशनल पार्क बनवाने की मांग दुहराई उन्होंने कहा कि इस नेशनल पार्क में एक बढ़ा चिड़िया घर भी बनवाया जाय जहां शेर, हाथी, अन्य जीव-जन्तुओं रखे जाय ताकि आजमगढ़ के लोग उन्हें देख सके।
अरूण ने आजमगढ़ जिले में केन्द्र राज्य सेना का ट्रेनिंग सेन्टर खोलने की मांग ताकि जनपद के युवाओं, युवतियों की सीधी भर्ती आजमगढ़ से ही हो सके। उन्होंने 50 प्रतिशत भारतीय रेलों में गरीबों के लिये उनके हित में चलाने की भी मांग की है ताकि गरीब भी अपने परिवार के लिये रोजी-रोटी की तलाश कर नौकरियां पा सके। गरीब पटरी वाले दुकानदारों की आवाज बुलन्द करते हुये अरूण कम से से कम शुल्क पर किस्तों में छोटी-छोटी दुकाने बनाकर दिये जाने की मांग की ताकि गरीब अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सके। उन्होंने आजमगढ़ निजामाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनुसूचित सीट करने की मांग की इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि जब से भारत आजाद हुआ आजमगढ़ निजामाबाद नगर पंचायत में अनुसूचित जाति का अध्यक्ष नहीं बना है जिसके चलते दलितों को उनका हक नहीं मिल पाया है।
Comments
Post a Comment