Posts

Showing posts from July 27, 2020

कन्टेनमेंट जोन में अत्यधिक सतर्कता बरती जायेगी तथा कड़े नियंत्रण लागू किये जायेंगे-जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ ।  जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।          जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉक 24 जुलाई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जांच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-राजस्व ग्राम रसूलपुर तहसील सदर, 2- राजस्व ग्राम मिट्ठनपुर तहसील निजामाबाद, 3-वार्ड नंबर 6 नेहरू नगर नगर पंचायत निजामाबाद, 4-राजस्व ग्राम बढ़या तहसील सदर, 5-मोहल्ला दल सिंगार नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-मुहल्ला एलवल, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 7-मो0 सीताराम दलालघाट, नगर पालिका परिषद, आजमगढ़, 8-जेल कालोनी, इटौरा, तहसील सदर, 9-समौधी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर, 10-आवासीय परिसर थाना बरदह तहसील मार्टिनगंज, 11-राजस्व ग्राम पूक, तहसील मार्टिनगंज, 12-राजस्व ग्राम हैदरपुर खास तहसील बूढ़नपुर, 13-राजस्...

थाना अतरौलिया क्षेत्र में जमीनी के विवाद को लेकर पट्टीदार को गोली मारने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
             आजमगढ़।   दिनांक 23.07.2020 को श्री अभिषेक सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी ग्राम भगतपुर थाना आजमगढ ।   थाना अतरौलिया पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2020 को  मै अपने भाई गौरव को बस पकड़वाने जा रहा था । जैसे ही हम लोग कनैइला बाजार के आगे गेरूआ बाबा के स्थान पहुचे कि एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति 1. आन्नद कुमार सिंह पुत्र राजनैन सिंह 2. वेद प्रकाश पुत्र आनन्द 3. आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासीगण ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ कट्टो से लैस होकर फायर करना शुरू कर दिये जिसकी गोली मेरे भाई गौरव सिंह को लगी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-83/20 धारा 307,506 भादवि पंजीकृत किया गया है                 पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल नेतृत्व मे  आज दिनांक 26.07.2020...

महराजगंज पुलिस द्वारा 8 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
           आजमगढ ।  पुलिस अधीक्षक जनपद प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी के नेतृत्व में  आज दिनांक 26.07.20 को उ0नि0 छुन्ना सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो शातिर किस्म का अपराधी है। अवैध कारतूस के साथ कुड़ही ढ़ाला के पास किसी घटना को कारित करने की फिराक में है । सूचना पर उ0नि0 छुन्ना सिंह मय पुलिस बल के कुडही ढ़ाला के पास पहुचकर एक अभियुक्त को 08 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ समय 6.50 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आदित्य उर्फ दीपू पुत्र दुधनाथ यादव सा0 कुड़ही थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया । अभियुक्त आदित्य एक शातिर किस्म का अपराधी है यह अपने साथियो के साथ मिलकर पूर्व में कई बार लूट की घटना(बैंक लूट) कर चुका है तथा कई बार यह जेल भी जा चुका है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थान...

महराजगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध शराब,85 लीटर डीजल व 30 लीटर पेट्रोल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                        आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल निर्देशन में दिनांक 25.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज श्री नन्द कुमार तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आराजी आमानी में प्रेमफल यादव शराब बेच रहा है । इस सूचना पर मय पुलिस बल के ग्राम आराजी आमानी पहुचकर एक व्यक्ति को  सफेद प्लास्टिक की बोरी में 52 पाउच 8 PM अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 180 ML) कुल 9 लीटर 360 ML के साथ समय 19:30 गिरफ्तार किया गया । उसके घर से एक प्लास्टिक के ड्रम में करीब 85 लीटर डीजल तथा एक गैलन में 30 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है ।पुछताछ में उसने अपना नाम प्रेमफल यादव पुत्र स्व0 सुरुज यादव निवासी ग्राम आराजी आमानी थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ बताया । अभियुक्त उपरोक्त के  विरूद्ध अवैध शराब बेचने  के सम्बन्ध में कई मुकद...

थाना देवगाँव के सामूहिक दुराचार से सम्बन्धित नर्सिंग होम संचालक सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                      आजमगढ़।    दिनांक 24.07.2020 को श्रीमती रविना देवी ( काल्पनिक नाम ) निवासी थाना क्षेत्र   मेहनगर आजमगढ़ ने थाना देवगांव पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2020 को वह अपनी पुत्री का ईलाज कराने शुभम नर्सिंग होम लालगंज आयी थी इस नर्सिंग होम में वह अपनी बेटी का पहले भी ईलाज करा चुकी है । नर्सिंग होम के डाक्टर दिनेश कुमार ने हमारी पुत्री को ग्लूकोज की बोतल लगा दी । देर शाम डाक्टर दिनेश कुमार परीक्षण के नाम पर उसके कमरे में गये और मुझे बाहर निकाल दिया । इस दौरान डाक्टर दिनेश कुमार ने अपने सहयोगी रवि कुमार और श्रीकान्त कुमार के साथ मिलकर बलात्कार किया। जब यह लोग कमरे से निकल गये तब मेरे अन्दर जाने पर मेरी पुत्री ने आप बीती बतायी । इस सूचना पर थाना देवगांव द्वारा मु 0 अ 0 सं 0-154/20 धारा 376 डी ,120 बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना श्री विमलेश कुमार मौर्य द्वारा प्रारम्भ क...