थाना अतरौलिया क्षेत्र में जमीनी के विवाद को लेकर पट्टीदार को गोली मारने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 23.07.2020 को श्री अभिषेक सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी ग्राम भगतपुर थाना आजमगढ। थाना अतरौलिया पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 23.07.2020 को मै अपने भाई गौरव को बस पकड़वाने जा रहा था । जैसे ही हम लोग कनैइला बाजार के आगे गेरूआ बाबा के स्थान पहुचे कि एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति 1. आन्नद कुमार सिंह पुत्र राजनैन सिंह 2. वेद प्रकाश पुत्र आनन्द 3. आदित्य सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासीगण ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ कट्टो से लैस होकर फायर करना शुरू कर दिये जिसकी गोली मेरे भाई गौरव सिंह को लगी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-83/20 धारा 307,506 भादवि पंजीकृत किया गया है
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 26.07.2020 को उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0-83/20 धारा 307,506 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ से सम्बन्धित अभियुक्त वेदप्रकाश सिंह पुत्र आनंद सिंह ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया आजमगढ को उसके घर ग्राम भगतपुर से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment