Posts

Showing posts from December 27, 2019

शांति पूर्वक करें नागरिक संशोधन बिल का विरोध-बृजपाल

Image
                    आजमगढ़। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर पूरे देश में विरोध जारी है। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि ’नागरिकता संशोधन बिल (सीएबी) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) भारत में फासीवादियों की ओर से फैलाए गए बड़े ध्रुवीकरण का हथियार है। इसके खिलाफ सबसे अच्छा बचाव शांतिपूर्ण, अहिंसक सत्याग्रह है।  बृजपाल यादव ने कहा, असंख्य समाज पार्टी एकजुटता से खड़ी है और सीएबी और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरिके से विरोध कर रही हैं। उन्होनें नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), 2019 के विरोध में हो रही हिंसा पर केंद्र व प्रदेश सरकार से उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को निष्पक्ष रूप में कार्य करने के की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि “नए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में की गई हिंसा में पहले उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ व फिर जामिया यूनिवर्सिटी में और पूरे जामिया क्षेत्र में भी जो काफी बेकसूर छात्र व आम लोग शिकार हुए हैं, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है और असंख्य समाज पार्टी पीड़ितों के साथ ...

आजमगढ़ सर्जना, साहित्य, संघर्ष एवं शहादत की धरती-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़। हुनर संस्थान द्वारा वेस्ली इंटर कालेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय रंग महोत्सव के नाट्य दल समूहन कला संस्थान द्वारा लोकप्रिय नाटक हंसुली का मंचन किया गया। कहानीकार डा. अखिलेश चंद्र की कहानी पर आधारित व नाट्य निर्देशक राजकुमार शाह द्वारा निर्देशित और रूपांतरित नाट्य आलेख उन सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर भौतिकता के रंग को दर्शाता है जिससे आज परिवार में आपसी रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। नाटक दर्शकों से यह समझाने में काययाब रहा कि रिश्ते निभाने के नहीं, बल्कि दिखाने भर रह जाते गये हैं। अधिकार के लिए होने वाली नोक-झोंक तकरार में बदल जाती है और निजी स्वार्थ के आगे पारिवारिक रिश्ते बिखर जाते हैं और यहां तक कि जन्म देने वाले मां-बाप को भी अहमियत नहीं दी जाती। घर-आंगन, खेत-खलिहान के ही टुकड़े नहीं होते, बल्कि परिवार के आपसी रिश्ते और प्रेम भी टुकड़े हो जाते हैं। प्रस्तुति अपनी जड़ों से उखढ़ जाने के नतीजों के प्रति आगाह करती है। बांके की भूमिका में आशीष पांडेय और माया की भूमिका में सुमन भारती ने अविस्मणीय रहा वाद्य पर गौरव शर्मा और सूरज विश्वकर्मा ने साथ दिय...