Posts

Showing posts from January 20, 2020

जामा मस्दिज के अगल.बगल पड़े बीसों ट्राली कूड़े को हटाने की मांग

Image
आजमगढ़। थाना मेंहनगर अन्तर्गत ग्राम खुन्दनपुर निवासी शमशाद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जामा मस्जिद के तथा अपने दरवाजे के पास पड़े कूड़े के मलवे को हटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर आनलाईन शिकायत में शमशाद ने कहा है कि  उसके दरवाजे के सामने जामा मस्जिद है जहां पर गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। जिसकी वजह से बदबू, सड़न दिन रात उठती रहती है तथा बारिश हो जाने पर बदबू बढ़ जाती है तथा सामान्य मच्छरों के साथ-साथ डेंगु वाले मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। सफाईकर्मी कभी गांव में आता जरूर पर वह हम लोगों के दरवाजे के सामने से कूड़ा-करकट नहीं उठाता। हम प्रार्थी के मकान के सामने जामा मस्जिद के सामने कूड़ा, गन्दगी फेकते रहते हैं मना करने गाली-गलौज  शमशाद ने यह भी बताया कि जामा मस्जिद के चारों तरफ कूड़ा-करकट, गन्दगी तथा गन्दे पानी के ठहराव के चलते संक्रामक बिमारियों की आंशका बनी हुई है उसके मकान के सामने तथा जामा मस्जिद है जहां लोग अल्लाह की इबादत के लिये प्रायः आया करते हैं वहां  उसके मकान के दक्षिण में एक प्राचीन कुआं भी है जिसमें लोगों द्वारा कूड़ा-करकट डाल कर पाट दिया गया ...