Posts

Showing posts from July 3, 2020

25000 रुपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के द्वारा चलाये गये अपराध एंव अपराधीयो , वांछित वारण्टी इनामिया के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय फूलपुर के कुशल नेतृत्व में  प्र0नि0 शेर सिंह तोमर मय हमराही यान के वांछित वारण्टी व इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु व 82 crpc की तमिल हेतु अभियुक्त के घर ग्राम फरिहा आया अकदस पुत्र नज़ारे आलम निवासी फरिहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ अपने घर के बाहर करकट के निचे चारपाई पर बैठा मिला जिसे कारण गिरफ़्तारी बताते हुये समय 11.00 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करें-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
      आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल (मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, आनलाइन संदर्भ, पीजी पोर्टल संदर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ) पर विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायतें व डिफाल्टर संदर्भ का त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्बन्ध हुई।            जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के लम्बित शिकायत व डिफाल्टर संदर्भ की समीक्षा में 1569 लम्बित संदर्भ तथा 18 डिफाल्टर संदर्भ, इस प्रकार कुल 1587 शिकायतें लम्बित/डिफाल्टर पायी गयी। 25 से ज्यादा लम्बित/डिफाल्टर संदर्भाें में जिला समाज कल्याण अधिकारी के 31, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई के 36, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के 37, बीएसए के 37, सीएमओ के 41, अधि0अभि0पीडब्ल्यूडी के 41, विद्युत के 58, कृषि के 73, जिला पंचायत राज अधिकारी के 193, जिला पूर्ति अधिकारी के 368  संदर्भ हैं।             समस्त विकास खण्डों की लम्बित शिकायत व डिफाल्टर संदर्भ की...

शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोजपा ने किया क्षेत्राधिकारी व अपर जिलाधिकारी का सम्मान

Image
          आजमगढ़।  लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में लोजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा आजमगढ़ -जनपद ,के अपर जिला अधिकारी, (प्रशासन) श्री नरेंद्र सिंह जी एवं पुलिस विभाग के नगर क्षेत्राधिकारी श्री इलामारन जी को श्री भगवान विश्वकर्मा जी एवं महामानव भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।               देश में करोना नामक वैश्विक महामारी के दौरान इन लोगों द्वारा अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ-साथ अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वाह किया और आगे भी कर रहे हैं इनके कर्तव्य से प्रभावित हो लोक जनशक्ति पार्टी ने इनका सम्मान किया श्री शिल्पकार ने बताया कि आगामी 5 जुलाई 2020 को लोजपा संस्थापक / संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी के जन्मदिन के अवसर पर आजमगढ़ जनपद के पत्रकार बंधु साथ-साथ जनपद के अन्य अधिकारी गणों एवं कर्मचारियों का सम्मान और स्वागत किया जाएगा हमारे युवा नेता राष्ट्रीय अध...

जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मेडल सहित अनेकों उपहार देकर सम्मानित किया

Image
        आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड, प्रयागराज, परीक्षा-2020) के अन्तर्गत नेहरू हाल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मेडल, सामान्य अध्ययन की बुक, पेन, सोनाटा की घड़ी देकर सम्मानित किया गया।             हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 के अन्तर्गत जनपद में टाॅप टेन अंक प्राप्त करने वाले कुल 15 मेधावी छात्रों में ऋषभ सिंह पु0 राजेश सिंह, 94.5 प्रतिशत, जनपद में प्रथम स्थान व प्रदेश में 6वां स्थान, सत्यम कुमार कन्नौजिया पु0 सुबाषचन्द कन्नौजिया, 92.67 प्रतिशत जनपद में द्वितीय स्थान, पूजा गुप्ता पुत्री गुरू प्रसाद गुप्ता 92.67 प्रतिशत जनपद में द्वितीय स्थान, अभिनेष यादव पु0 सुबाषचन्द्र यादव 92.17 प्रतिशत के साथ जनपद में तृतीय स्थान, निकिता पटेल पुत्री रामलाल 92 प्रतिशत, आदर्श सिंह पु0 अश्वनी सिंह 91.50 प्रतिशत, धीरज वर्मा पु0 रणजीत सिंह 91.50 प्रतिशत, रंजीत यादव पु0 सुबाष यादव 91.17 प्रतिशत, अतुल यादव पु0...

182 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 07 मरीज की मृत्यु - मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा

Image
          आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित  सैम्पल्स मे से 12 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है।जिसमें  02 व्यक्ति अहिरौला, आजमगढ़, 01 व्यक्ति सीएचसी परशुरामपुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति नंदगाव पल्हनी तथा 08 व्यक्ति मेहनगर आजमगढ़ के रहने वाले है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमंेट जोन घोषित होगा।             सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 254 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 65 एक्टिव केस हैं, 182 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

अभी भी टिड्डी दल का खतरा बरकरार - जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता

Image
           आजमगढ़ । जिला कृषि रक्षा अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों, इटावा, ललितपुर, एवं मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में टिड्डी दल की मौजूदगी बनी हुई है तथा जनपद में कभी भी टिड्डी दल की मौजूदगी हो सकती है, अभी भी टिड्डी दल का खतरा बरकरार है। कृषि विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कृषकों से निरन्तर सम्पर्क कर टिड्डी दल के नियन्त्रण के विषय में जानकारी देते रहे और टिड्डी दल के प्रकोप होने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें।             उन्होने बताया कि टिड्डी दल एक साथ लाखों  की संख्या में गमन करते है। जिस क्षेत्र में इनका आक्रमण होता है वहाॅ के क्षेत्र की हरियाली चट कर विरान कर देते है। इस कीट की वयस्क टिड्डियाॅ हवा की दिशा में एक दिन में 100 से 150 कि0मी0 की दूरी तय कर लेती है। टिड्डी दल प्रायः सूर्यास्त के समय किसी न किसी पेड़ पौधों पर सूर्योदय होने तक आश्रय लेते है। आश्रय के समय ही समस्त वनस्पतियों को आर्थिक नुकसान पहुॅचाते है। एक मादा टिड्डी भूमि में 500...

ब्लैक पाटरी एवं वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) के हस्तशिल्पियों को किया जायेगा प्रशिक्षित-प्रवीण कुमार उपायुक्त

Image
          आजमगढ़ । उपायुक्त प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में संशोधन/अतिरिक्त उत्पाद के रूप में वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) को भी जोड़ दिया गया है। उक्त गाइड लाइन में दिये गये प्राविधानानुसार ओडीओपी से सम्बन्धित ब्लैक पाटरी एवं वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) के हस्तशिल्पियों को 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उन्हे टूलकिट का वितरण किया जायेगा।         उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक जनपद के ब्लैक पाटरी एवं वस्त्र उत्पाद रेशमी साड़ी) के हस्तशिल्पियों द्वारा अपना आवेदन पत्र http://diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 02 जुलाई 2020 से लक्ष्य पूर्ण न होने तक आनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाइन ही मान्य होगा, आफ लाइन आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें। टूलकिट हेतु हस्तशिल्पियों का चयन समिति द्वारा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आजमगढ़ में साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा, जिसकी तिथि अलग से जारी किया जायेगा।  उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षार्थियों की पात्रता हेतु आवेदन करने की तिथ...

कोई भी मरीज आज की तिथि में गंभीर नहीं - नोडल अधिकारी राधे श्याम, अपर प्रबन्ध निदेशक, यूपी एसआरटीसी लखनऊ

Image
        आजमगढ़ । जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी राधे श्याम, अपर प्रबन्ध निदेशक, यूपी एसआरटीसी लखनऊ द्वारा एल-1 हॉस्पिटल महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज चंडेश्वर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेट पाए गए। मौके पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल, स्टाफ वार्ड बॉय सफाई कर्मियों की पूरी टीम उपस्थित मिली।             इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा मरीजों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्हें सुबह काढ़ा एवं नाश्ते में छोला कचैड़ी दिया गया था, दोपहर में उन्हें दाल, चावल, रोटी, सब्जी भोजन में एवं पुनः काढ़ा दिया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा पूरे वार्ड में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए गए।  इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा एल-3 हॉस्पिटल राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरपी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित मिली। प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी  मरीज आज की तिथि में गंभीर नहीं है, न तो किसी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है...

15 वें वित्त आयोग के मद्देनजर नगर पालिका/नगर पंचायतों के कार्ययोजना के चयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

Image
         आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवंटित 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनपद की नगर पालिका/नगर पंचायतों के कार्ययोजना के चयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।        इस अवसर पर ईओ नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 276.32 लाख, ईओ मुबारकपुर द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 251.96 लाख, ईओ नगर पंचायत अतरौलिया द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 22.73 लाख, ईओ नगर पंचायत महराजगंज द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 18.59 लाख, ईओ नगर पंचायत बिलरियागंज द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 33.98 लाख, ईओ नगर पंचायत जीयनपुर द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 29.93 लाख, ईओ नगर पंचायत अजमतगढ़ द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 39.88 लाख, ईओ नगर पंचायत निजामाबाद द्वारा प्रस्तावित कार्याें की अनुमानित लागत रू0 32.99 लाख, ईओ नगर पंचायत सरायमीर द्व...

माफिया मुख्तार के सहयोगियों पर आजमगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

Image
                         आजमगढ़। अब्दुल हक पुत्र इसरार ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर  के द्वारा सरकारी पोखरी को कब्जा करने के संबंध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0-118/20 धारा 2/3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम, 1984 व मु0अ0सं0-119/20 धारा 2/3/4  सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम, 1984 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है। 2.  असगर शेख पुत्र शेख उस्मान निवासी सिकठी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ द्वारा अब्दुल हक पुत्र इसरार निवासी लोहारा थाना मुबारकपुर के साथ मिलकर अपने भट्ठे पर लेबरों को जबरदस्ती बंधक बनाकर बिना मजदूरी दिए धमका कर काम कराने और जानमाल की धमकी के आरोप के संबंध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0-120/20 धारा 406/504/506/370(2)  व 16 बंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम, 1976 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।             जहीर पुत्र रशीद ग्राम फतेहपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ के विरुद्ध यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0- 88/20 पंजीकृत कर इसके सम्पत्ति की ...

एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
                आजमगढ़। थाना प्रभारी मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व मे उपनिरीक्षक  अश्वनी कुमार मिश्र मय हमराह कर्मचारीगण के मु.अ.स.120/2020 धारा 406,504,506 370(2)  भादवि व 16 वंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम 1976 में वांछित अभियुक्त मु0 असगर पुत्र मु0 उस्मान शेख निवासी सिकठी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को समय 09.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है । 

1 अदद तमंचा देशी 303 बोर तथा 1 अदद कारतूस जिन्दा 303 बोर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ । पुलिस अधीक्षक  प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालो/अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वालो तथा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाकर अवैध शस्त्र बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराही द्वारा बिनावर देखभाल क्षेत्र रोखधाम जरायाम,तलाश वांछित अपराधी एवं वाराण्टी मे मामूर होकर गस्त करते हुये चौराहा दीदारगंज पर मौजूद थे कि तभी उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय व ईगल मोबाइल मे लगे का0 बृजेश यादव व का0 रिंकू कन्नौजिया भी तलविदा आ गये तथा आपस मे अपराध एवं अपराधियों के विषय मे बातचीत कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि 02 व्यक्ति एक ही मोटर साइकिल से अरन्द की तरफ से चलकर डीहकैथौली होते हुए खेतापट्टी मोड़ की ओर आ रहे है जिनके पास अवैध शस्त्र है अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है कि सूचना पर विश्वास करके उक्त सूचना से मौजूद पुलिस बल को अवगत कराकर मय मुखबिर के चल...