कोई भी मरीज आज की तिथि में गंभीर नहीं - नोडल अधिकारी राधे श्याम, अपर प्रबन्ध निदेशक, यूपी एसआरटीसी लखनऊ

        आजमगढ़ । जनपद के कोविड-19 नोडल अधिकारी राधे श्याम, अपर प्रबन्ध निदेशक, यूपी एसआरटीसी लखनऊ द्वारा एल-1 हॉस्पिटल महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज चंडेश्वर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेट पाए गए। मौके पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल, स्टाफ वार्ड बॉय सफाई कर्मियों की पूरी टीम उपस्थित मिली। 
           इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा मरीजों से बातचीत करने पर पता चला कि उन्हें सुबह काढ़ा एवं नाश्ते में छोला कचैड़ी दिया गया था, दोपहर में उन्हें दाल, चावल, रोटी, सब्जी भोजन में एवं पुनः काढ़ा दिया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा पूरे वार्ड में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। 
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा एल-3 हॉस्पिटल राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरपी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित मिली।
प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज द्वारा अवगत कराया गया कि कोई भी  मरीज आज की तिथि में गंभीर नहीं है, न तो किसी को ऑक्सीजन की आवश्यकता है और न ही वेंटीलेटर की। 
         नोडल अधिकारी द्वारा वार्ड में स्थापित कोविड-19 हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया पूरे कोरोना वार्ड की साफ सफाई बेहतर पाई गई। मौके पर मरीजों से बातचीत करने पर मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि डॉक्टरों द्वारा समय-समय पर ईलाज एवं समय-समय पर भोजन, नाश्ता दिया जाता है। 
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि शासन के निर्देशानुसार अस्पताल में स्वच्छता, मरीजों का ईलाज तथा खान-पान की व्यवस्था सही ढ़ंग से कराते रहें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या