Posts

Showing posts from December 2, 2021

अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष को वोटर लिस्ट में मृतक दिखाया गया

Image
               आजमगढ़। पुनरीक्षण के दौरान जीवित व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया तो शहर से सटे हीरापट्टी के ग्रामीण भड़क गए। गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और इस खेल में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसमें नए मतदाता को जोड़ने और मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान हीरापट्टी गांव निवासी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला सचिव, अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान को मृतक दिखाकर प्रारूप-7 भरकर नाम काटने के लिए किसी ने बीएलओ उर्मिला देवी को आवेदन किया गया था। बीएलओ के सर्वे के दौरान अनिल चौहान को इसकी जानकारी हुई। श्री चौहान ने बताया कि मेरे अलावा गांव निवासी बेचू चौहान के नाम से भी किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन किया गया है। बेचू चौहान विदेश में है। उन्होने कहाकि बीएलओ की सक्रियता से वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की साजिश का पता चला...

हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में चयन होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है

Image
          आजमगढ़। जिले के दो हाकी खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाले सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। शिब्ली नेशनल कालेज के हाकी कोच व जिला हाकी संघ के सचिव मो. अशद खान ने बताया कि हाकी खिलाड़ी शिवानन्द मौर्य पुत्र स्व. रामफेर मौर्य लेडूवा और अंगद मौर्य पुत्र शिवचंद मौर्य दूधनारा का चयन असम स्टेट से ट्रायल खेलने के बाद पुणे (महाराष्ट्र) में 11 से 20 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों हाकी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए पुणे जायेंगे। जिले के दोनों हाकी खिलाड़ियों का चयन सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए होने पर हाकी खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। दोनों खिलाड़ी हाकी कोच मो. अरशद खान की देखरेख में प्रशिक्षण लेते है।                इनके कामयाबी के पीछे परिवार, कोच और शिब्ली कालेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज मो. नसीम अहमद खान का विशेष योगदान रहा है। चयन होने पर सलमान कमर, इरफान (कोच), रामआसरे, मेराज अहमद, राशिद, एकलाख, ...

भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर वंदना ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया

Image
          आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद गुरूवार को जनपद में पहुंची सगड़ी विधायक बंदना सिंह का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। पार्टी पदाधिकारियों के अलावा दीवानी बार के अधिवक्ताओं ने भी विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा ज्वाइन करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर नेहरू हाल के सभागार में पार्टी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सगड़ी विधायक का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। स्वागत समारोह का शुभारम्भ विधायक बंदना सिंह, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।स्वागत से अभिभूत भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। उन्होने कहाकि भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जिसके नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। पार्टी को मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा क...