अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष को वोटर लिस्ट में मृतक दिखाया गया
आजमगढ़। पुनरीक्षण के दौरान जीवित व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया तो शहर से सटे हीरापट्टी के ग्रामीण भड़क गए। गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और इस खेल में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसमें नए मतदाता को जोड़ने और मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान हीरापट्टी गांव निवासी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला सचिव, अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान को मृतक दिखाकर प्रारूप-7 भरकर नाम काटने के लिए किसी ने बीएलओ उर्मिला देवी को आवेदन किया गया था। बीएलओ के सर्वे के दौरान अनिल चौहान को इसकी जानकारी हुई। श्री चौहान ने बताया कि मेरे अलावा गांव निवासी बेचू चौहान के नाम से भी किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन किया गया है। बेचू चौहान विदेश में है। उन्होने कहाकि बीएलओ की सक्रियता से वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की साजिश का पता चला है। जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया।
इस अवसर पर विनोद चौहान, लल्लन चौहान, राधेश्याम चौहान, विरेन्द्र यादव, तेज प्रताप चौहान, बबलू राम, सिंकदर चौहान, सीताराम चौहान, रामफेर चौहान, बैजनाथ चौहान, सतीश चौहान प्रधान, सुग्रीव चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment