Posts

Showing posts from May 28, 2020

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा-जिलाधिकारी

             आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में लागू किया गया देश व्यापी लाकडाउन दिनॉक 18 मई 2020 से 31 मई 2020 तक प्रभावी रहने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद आजमगढ़ को आरेन्ज जोन में रखा गया है तथा लाकडाउन विस्तारित किये जाने हेतु जनपद में कतिपय गतिविधियाॅ सशर्त अनुमन्य की गयी हैं।                उन्होने बताया कि दिनॉक 24 मई 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल्स की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के मजरा अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम पवनीकला तहसील मेंहनगर, राजस्व ग्राम सिंहपुर सरैया मेंहनगर, मजरा चैहान बस्ती, राजस्व ग्राम ठाटा सोधनपुर मेंहनगर, मजरा राय बस्ती राजस्व ग्राम अवती गौरी पहलवान सगड़ी, सैयद बाबा कालोनी राजस्व ग्राम मुण्डा सदर, राजस्व ग्राम मेंहरोकला लालगंज में एक-एक व्यक्ति के कोविड-19 से सक्रंमित होने की पुष्टि हुयी है। ...