आजमगढ़। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल, श्रीमती कनक त्रिपाठी महोदया द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार, जनपद बलिया में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जनपद के अन्य अधिकारीगणों के साथ बैठक की गयी। डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा मीडिया से अपील की गयी कि वह जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री के निर्धारित मूल्यों को प्रतिदिन समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित करें एवं अगर कहीं पर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामग्री बेचा जा रहा हो तो डायल 112 ,जिला कन्ट्रोल रूम ,सीएम हेल्पलाइन पर सूचित करें डी0आईजी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद में जमाखोरी, कालाबाजारी की कोई शिकायत प्राप्त होने पर न केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम बल्कि रा0सु0का0 के तहत कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। डी0आई0जी0 आजमगढ़ परिक्षेत्र व मण्डलायुक्त महोदया द्वारा लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सामाजिक मेल-जोल(ैवबपंस हंजीमतपदह) से बचने, सजग रहने, हाथ साफ दिखने पर भी बार-बार साबुन से धुल...