सौहार्द बिगाङने के प्रयास मे आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के निर्देशन मे जनपद मे शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सोशल मिडिया सेल आजमगढ द्वारा सतर्क निगरानी के क्रम मे एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओ को भङकाने और सौहार्द बिगाङने के प्रयास मे आपत्ति जनक पोस्ट किया जाना पाया गया जिसपर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह को अवगत कराते हुए साइबर सेल को उपरोक्त आपत्ति जनक पोस्ट का विवरण उपलब्ध कराया गया ।
उपरोक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा साईबर सेल कांस्टेबल मनीष सिंह व प्रभारी निरीक्षक जहांनागंज राकेश सिंह को निर्देशित किया गया ।
साइबर सेल द्वारा उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्टकर्ता का विवरण प्राप्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना जहानागंज राकेश कुमार सिंह को दिया गया जिसके क्रम मे थाना प्रभारी निरीक्षक जहानागंज के निर्देश पर व0उ0नि0 विकास चन्द पाण्डेय मय हमराह द्वारा अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र रामबृक्ष राम ग्राम सुहवल थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के मु0अ0सं0 48/20 धारा 153।/295। भादवि थाना जहानागंज पर पंजिकृत कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जाने लगा । जिसके क्रम मे आज दिनांक 01.04.2020 को समय करीब 8.30 बजे प्रातःअभियुक्त के घर ग्राम सुहवल से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास से प्रयुक्त किया गया मोबाईल त्मंस डम ।दकतवपक बरामद हुआ अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा दिया गया।
Comments
Post a Comment