Posts

Showing posts from March 17, 2020

कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी ने दिया क्षेत्रों में सफाई अभियान चलान के निर्देश

Image
        आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त अधि0 अधि0 नगरपालिका/नगर पंचायत को नोवेल कोरोना वायरस के नियन्त्रण हेतु अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में सफाई अभियान चलान के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकाय में विशेष कार्य दल, जिसमें नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी व कूडा उठाने के वाहन, मशीन व अन्य उपकारणों के साथ क्षेत्र में निकलेंगे व स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र को साफ कराये। यह सफाई अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जाना है। इस दौरान नगर आयुक्तध्अधिशासी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष सफाई टीम के नतेत्व की वार्डवार जिम्मेदारी तय करते हुए नामित करेंगे। सफाई के दौरान एकत्रित किये गये कूडे को उसी समय सेनेटरी लैण्डफिल साइट पर भिजवाया जायेगा।   उन्होने कहा कि सफाई अभियान के दौरान छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई भी सुनिश्चित कराये। बड़े नालों की संख्या अधिक होने की दशा में वे नाले चिन्हित किये जायेंगे, जो जलनिकासी के लिये अत्यधिक आवश्यक हों और उनकी सिल्ट की सफाई तली तक ...