Posts

Showing posts from May 24, 2020

ईद का पर्व अमन-चैन और सौहार्द का सन्देश देता है-निर्मला भारती

Image
                   आजमगढ़। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भारती  ने ईद उल-फित्र के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि ईद-उल-फित्र का त्यौहार खुशी और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है। खुशिया का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। श्रीमती निर्मला भारती ने कहा कि ईद का पर्व अमन-चैन और सौहार्द का सन्देश देता है कि इस पर्व पर  सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का संकल्प दोहराना चाहिये।  श्रीमती निर्मला भारतीय ने कहा कि इस बार समाज और देश की भलाई के लिए हम सब एक साथ मिलकर अपनी इबादत और खुशियां एक साथ नहीं मना नहीं पा रहे हैं परन्तु देश-हित में मिलने-जुलने और घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह का पालन करते हुए हमें  ईद की खुशियों के साथ सामाजिक सरोकारों को पूरा करने में अनुशासन, समरसता और एकता दिखानी चाहिये ताकि हम उत्तर प्रदेश की खुशहाली तरक्की और सबके मंगल की कामना कर सकें।  

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कोरेन्टाइन सेण्टर का किया निरीक्षण

Image
                       आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा एल-1 हास्पिटल के समकक्ष बनाये जा रहे जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कालेज हरईरामपुर, लालगंज कोरेन्टाइन सेण्टर का निरीक्षण किया गया।      निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त कोरेनटाइन सेण्टर में लगाये गये बेड का अवलोकन किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस कोरेनटाइन सेण्टर में 5 बड़े हाल जिसमें 200 बेड की व्यवस्था की जा सकती है।  जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस कोरेनटाइन सेण्टर को एल-1 हास्पिटल घोषित किये जाने से पूर्व इसमें डाक्टरों की व्यवस्था, साफ-सफाई, आदि अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होने बताया कि एल-1 हास्पिटल मंे उन मरीजोें को रखा जाता है जो कोरोना संक्रमित है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण प्रतित नही होते है।    इस अवसर पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।...

लटके हुए विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

Image
          आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार में मे बीती रात  तकरीबन  दस बजे रात्रि में  खेत में लटकते  11000 हाईटेन्सन तार की चपेट में आने से  दुबरा बाजार निवासी  बीरेन्द्र यादव 35 वर्ष  पुत्र प्रेमचंद यादव के झुलस जाने पर परिजनों को सूचना मिलने पर  इलाज के लिए  हायर सेन्टर  जौनपुर के लिए लेकर  भागे। हास्पीटल जौनपुर पहुचते बीरेन्द्र की मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष बरदह नन्द कुमार तिवारी  मौके पर  पहुंचकर  मौका मुवायना कर मृतक के पिता प्रेमचन्द से तहरीर लेकर आगे की करवाई करने का आश्वासन दिया  । हादसे के बाद विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्त अधिकारी, कर्मचारियो को सूचना देने के बाद भी उदासीनता सामने  आई है। दूरभाष के द्वारा तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेमकुमार राय को दे दिया गया है उन्होंने आवस्यक कारवाई का आश्वासन दिया है  

ब्राह्मण परिवार पर हुये जानलेवा हमले को लेकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Image
            आजमगढ़। निजामाबाद थानान्तर्गत कोल्हपुर ग्राम में ब्राह्मण परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम गुरू प्रसाद को सौंपकर न्यायपूर्ण तथा निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।      एडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष बृजेश दूबे जाफरपुरी ने आरोप लगाया कि पीड़ित कोल्हपुर गांव निवासी बलदेव शुक्ला के शिकायत पर राजनैतिक व जातिगत दबाव में पुलिस प्रशासन उचित कार्यवाही न करते हुए मामले की लीपापोती में लग गया है। उन्होने बताया कि पीड़ित परिवार के महिलाओं व बच्चों को बर्बरतापूर्वक पीटा गया, जो मानवता को तार तार करता है। गंभीररूप से घायल पीड़ितों के अन्दरूनी तथा सिर पर लगी चोटों को मेडिकल रिपोर्ट में छिपाकर मामले को दबाने के प्रयास किया गया जो जिला प्रशासन की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। महासभा यह मांग करती है कि पीड़ित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाय। सही एफ.आई.आर. दर्ज कराकर निष्पक्ष व न्यायिक जांच कराते हुए न्यायपूर्ण कार्...