जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने कोरेन्टाइन सेण्टर का किया निरीक्षण
आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा एल-1 हास्पिटल के समकक्ष बनाये जा रहे जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कालेज हरईरामपुर, लालगंज कोरेन्टाइन सेण्टर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त कोरेनटाइन सेण्टर में लगाये गये बेड का अवलोकन किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस कोरेनटाइन सेण्टर में 5 बड़े हाल जिसमें 200 बेड की व्यवस्था की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि इस कोरेनटाइन सेण्टर को एल-1 हास्पिटल घोषित किये जाने से पूर्व इसमें डाक्टरों की व्यवस्था, साफ-सफाई, आदि अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ उन्होने बताया कि एल-1 हास्पिटल मंे उन मरीजोें को रखा जाता है जो कोरोना संक्रमित है, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण प्रतित नही होते है।
इस अवसर पर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment