Posts

Showing posts from February 1, 2020

08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी को बन्द रहेगी मदिरा की दुकानें-जिलाधिकारी

Image
               आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सीरपट्टी, करौजा, भटौली एवं सोहौली मे दिनांक 03 फरवरी 2020 को उप चुनाव होना है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धार-59 के अधीन स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन के संचालन के दृष्टिगत दुकानों को बन्द करने का प्रविधान है। उन्होने बताया कि उक्त चार ग्राम पंचायतों के क्षेत्र से 08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी 2020 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व दिनांक 01 फरवरी 2020 सांय 5ः00 बजे से दिनांक 03 फरवरी 2020 को मतदान समाप्ति तक देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी की दुकानों पूर्णतः बन्द रहेगी। बन्दी के लिए सम्बनिधत अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

बेटियॉ अशक्त रहेंगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता-श्रीमती स्वाती सिंह

Image
              आजमगढ़ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 सरकार श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ में वन स्टॉप सेन्टर का शिलान्यास व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।         इस अवसर पर अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बेटियों के सोहर व कस्तुरबा गॉधी विद्यालय सठियांव की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। प्रीती यादव द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी।            इस अवसर पर  मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में बेटियों के पैदा होने पर घरों में खुशियॉ नही होती है, बल्कि बेटे होने पर घर में खुशियां मनायी जाती हैं। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत बधाई हो आपको बिटिया हुई है, कार्यक...

बलिया लखीमपुर खीरी को छोड़कर असंख्य समाज पार्टी ने भंग की प्रदेश कार्यकारिणी

Image
            लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के उत्तर के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी बलिया लखीमपुर खीरी जनपद को छोड़़कर तत्कालिक प्रभाव से उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव ने भंग कर दिया है।     उन्होंने कहा कि पार्टी के बलिया, लखीमपुर खीरी को छोड़कर अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की अर्कण्यमता को देखते हुये पार्टी हित में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही भंग किये जिलों में नये पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर दी जायेगीं। श्री बृजपाल ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी पार्टी हितों से ऊपर नहीं है। उन्हें तमाम जिलों में यह शिकायत मिल रही थी कि असंख्य समाज पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसके चलते उनकों यह फेसला लेना पड़ा। एक सवाल के जबाव में श्री बृजपाल यादव ने कहा कि असंख्य समाज पार्टी 2022 के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन ही नहीं करेगी बल्कि गठबंधन के माध्यम से सरकार भी बनायेगी।