Posts

Showing posts from August 9, 2021

75 गुब्बारे उड़ाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

Image
          आजमगढ़। कुंवर सिंह उद्यान जनपद आजमगढ़ मे आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर कुंवर सिंह शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण कर तिरंगे रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर आयोजन का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में सांस्कृतिक दलों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित लोक गीत/नाटक की प्रस्तुति की गई। शहीद स्मारक स्थल काकोरी जनपद लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का लाइव प्रसारण एलईडी वेन के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ-साथ वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों द्वारा सुना/देखा गया तत्पश्चात वहां मौजूद सभी लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया |                इस अवसर पर मंडलायुक्त आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ श्री आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पा...

थाना बरदह का 25,000/- रू0 का ईनामिया अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
अभियुक्त  सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह पुत्र विनोद सिह ग्राम पारा थाना बरदह जनपद आजमगढ के विरूद्ध पूर्व मे मु0अ0स0 247/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बरदह जनपद आजमगढ मे 82/83 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गई थी । इसी के क्रम मे पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा अभि0 सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह उपरोक्त के विरूद्ध 25,000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था । आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद  सुधीर कुमार सिह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित, ईनामिया, हिस्ट्रीशीटर, गैगेस्टर की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहे की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार सिह रघुवंशी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक बरदह श्री विनय कुमार मिश्र मय हमराह का0 ऐनुद्दीन फारूकी, का0 विकास कुमार यादव ,का0 संदीप कुमार यादव व का0 विपिन सिह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के सिलसिले मे बक्सपुर चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली की एक अपराधी काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटि...

सड़क दुर्घटना में चार बच्चों सहित पांच की मौत

Image
          आजमगढ़। मऊ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दर्दनाक हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।           प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोहरीघाट थाने इलाके के सोनबरसा गांव के पास शनिवार देर रात सड़क किनारे बने गड्ढे में फंसकर एक कार पानी से भरी खाई में पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा कार चालक को झपकी आने के कारण हुआ। मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हैं। हादसे की सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को दोहरीघाट सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चालक, तीन मासूम और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों की गंभीर हालात देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश (43) अपनी पत्नी ममता (35), पुत्र मयंक (6), दिव्यांश (8), पुत्री तानिया (13) और बहु दीपिका (30) पत्नी दिनेश...

केंद्र के संयोजक और प्रभारी सभी बूथों का सत्यापन करेंगे-विनोद उपाध्याय

Image
               आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ नगर मंडल की नगर कार्यसमिति सदस्यों की बैठक शहर के पुरानी कोतवाली स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक के प्रथम सत्र का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष व मंडल प्रभारी शिवनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमे पण्डित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा हुई।वहीं दूसरे सत्र में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला महामंत्री विनोद उपाध्याय ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर वन बूथ ट्वंटी यूथ कार्यक्रम तैयार किया गया है। तैयारी बैठक में श्री उपाध्याय ने बताया कि भाजपा जमीनी पार्टी है, चुनाव बूथों से जीता जाता है यह हमारे कार्यकर्ता भलीभाति जानते है। इसी लिए आगामी 15 अगस्त से 1 सितंबर तक सभी शक्ति केंद्र पर अपने शक्ति केंद्र के संयोजक और प्रभारी सभी बूथों का सत्यापन करेंगे। इसके बाद बूथ विजय संयोजक बनाया जायेगा। जिसके माध्यम से सभी बूथों को सत्यापित किया जायेगा...

लखनऊ किसी के बाप की जागीर नहीं-राकेश टिकैत

Image
          लखनऊ। किसानों के भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ग्रेटर नोएडा के जवर में एक पहापंचायत का आयोजन किया। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने भी भाग लिया पिछले साल बनाए गए भूखण्ड दिये जाने आबादी की जमीन का निस्तारण की मांग को उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ किसानों का है, वह किसी के बाप की जागीर नहीं है।           ग्रेटर नोएडा मे जेवर प्लाजा के पास सिंकदराबाद जेवर अंडरपास पर हजारों की संख्या में किसान इकठ्टे हुये। महापंचायत में पांच हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। महापंचायत को देखते हुये भारी पुलिस व्यवस्था की गई थी। भारतीय किसान यूनियत के नेता राकेश टिकैत ने किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, ,तब तक किसान घर वापसी नहीं करेंगे।                प्रेस से से बात करते हुये राकेश टिकैत ने कहा, यदि किसानों की मांगों को सरकार नहीं कानती है और काले कानून वापस नहीं लेती है विधानसभा चुनाव में जनता उसे सबक सिखा देगी।

कानपुर में श्रीलक्ष्मी कॉटसिन पर सीबीआई रेड

Image
          कानपुर । कानपुर में 6000 करोड़ की डिफाल्टर श्री लक्ष्मी कॉटसिन पर सीबीआई टीम ने छापेमारी की है। कृष्णापुरम स्थित मुख्यालय और मलवां स्थित प्लांट्स में सीबीआई टीम जांच कर रही है। वहीं एमडी एमपी अग्रवाल एस्कॉर्ट्स अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहे हैं।         श्रीलक्ष्मी कॉटसिन का मुख्यालय कृष्णापुरम में है और प्लांट फतेहपुर, हरियाणा, नोएडा, उत्तराखंड में हैं। तीन साल पहले डिफाल्टर घोषित श्रीलक्ष्मी कॉटसिन के अधिग्रहण के लिए दो विदेशी कंपनियों से बात चल रही थी लेकिन उनके इनकार के बाद महाराष्ट्र की नामी कंपनी वेलस्पन ने रुचि जताई। यहां भी बात नहीं बनी।             रोटोमैक ग्लोबल और फ्रॉस्ट इंटरनेशनल के बाद श्रीलक्ष्मी कॉटसिन कानपुर की तीसरी कंपनी है लेकिन डिफाल्ट होने वाली रकम के मामले में सबसे बड़ी कंपनी है। 1993 में कानपुर में श्रीलक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड की नींव डाली गई। शुरुआत में बुलेटप्रूफ जैकेट्स के अलावा कई प्रतिरक्षा उत्पाद बनाए। ब्लास्टप्रूफ वाहन बनाए। 2005-06 में कंपनी...