थाना बरदह का 25,000/- रू0 का ईनामिया अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार


अभियुक्त  सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह पुत्र विनोद सिह ग्राम पारा थाना बरदह जनपद आजमगढ के विरूद्ध पूर्व मे मु0अ0स0 247/18 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना बरदह जनपद आजमगढ मे 82/83 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गई थी । इसी के क्रम मे पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ द्वारा अभि0 सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह उपरोक्त के विरूद्ध 25,000/- रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था ।

आजमगढ । पुलिस अधीक्षक जनपद  सुधीर कुमार सिह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित, ईनामिया, हिस्ट्रीशीटर, गैगेस्टर की गिरफ्तारी एवं अवैध असलहे की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद आजमगढ श्री पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार सिह रघुवंशी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 08.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक बरदह श्री विनय कुमार मिश्र मय हमराह का0 ऐनुद्दीन फारूकी, का0 विकास कुमार यादव ,का0 संदीप कुमार यादव व का0 विपिन सिह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के सिलसिले मे बक्सपुर चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली की एक अपराधी काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना मो0सा0 से सराय मोहन तिराहे से बक्सपुर की तरफ आ रहा है । इस सूचना पर प्र0नि0 मय हमराही कर्म0गण के बक्सपुर चौराहे पर तम्मरपुर के तरफ से आने वाले मोटर साइकिलों की सतर्कता पूर्वक चेकिग करने लगे कि थोडी देर बाद एक व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की प्लेटिना मो0सा0 से तम्मरपुर की तऱफ से आता हुआ दिखाई दिया कि हम पुलिस वालो को सामने चेकिंग करता हुआ देख कर प्लेटिना मो0सा0 पर सवार व्यक्ति पीछे मुड कर तम्मरपुर की तरफ भागने लगा कि संदेह होने पर प्र0नि0 मय हमराही कर्म0गण द्वारा उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए थाना बरदह के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष अवगत कराते हुए उक्त वाहन की सरायमोहन तिराहे पर चेकिंग किये जाने हेतु चौकी प्रभारी ठेकमा को सूचित किया गया । प्र0नि0 मय हमराहियान के मो0सा0 चालक का पीछा करते हुए तम्मरपुर से सरायमोहन की तरफ जा रहे थे कि चौकी प्रभारी ठेकमा उ0नि0 श्री माखन सिह अपने हमराही कर्मचारी हे0का0 योगेन्द्र यादव,हे0का0 मानचन्द यादव,का0 अभय प्रताप सिह, का0 अनुपम सिह के साथ अचानक उक्त मो0सा0 चालक के सामने आ गये । बदमाश ने दोनो तरफ से अपने आप को घिरा हुआ पाकर पी0एच0सी0 ठेकमा से लगभग 200 मी0 पहले हडबडाहट मे दाहिनी तरफ स्थित ईट भट्टे की तरफ जाने वाले खडंजे पर मुड कर भागना चाहा कि मो0सा0 फिसल कर गिर गई । अपने आप को पुलिस से घिरता देर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास लिए असलहे से पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर जान मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर प्र0नि0 द्वारा अपने सर्विस पिस्टल से आत्मसुरक्षार्थ सिखलाये गये तरीके से एक फायर किया गया जो बदमाश के बाये पैर मे लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा कराहने लगा कि एक बारगी घेर कर समय 23.20 बजे बदमाश को पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह पुत्र विनोद सिह ग्राम पारा थाना बरदह जनपद आजमगढ बताया । मौके से एक अदद तमंचा ,दो अदद खोखा कार0 .315 बोर तथा एक अदद मो0सा0 बजाज प्लेटिना चे0न0 MD2A76AX9PL21684 तथा इ0न0 – PFXPLL21008 अंकित बरामद हुआ । घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु पीएचसी ठेकमा रवाना किया गया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद अभि0 सूरज सिह उर्फ रिक्की सिह उपरोक्त को जिला चिकित्सालय जनपद आजमगढ रेफर कर दिया गया है । पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला,बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 -163/2021 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या