नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ श्री पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक तरवां श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन मे उ0नि0 ओमप्रकाश नरायण सिंह मय फोर्स द्वारा बोगरिया बाजार मे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे कि उसी समय मुखबिर खास आकर बताया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त इस समय खरिहानी बाजार मे खडा है कही जाने के फिराक मे है । अगर जल्दी किया गया तो पकडा जा सकता है मुखबिर की बात पर बिश्वास करके उ0नि0 मय राही व मुखबिर को साथ लेकर खरिहानी बाजार के लिये चल दिये खरियानी बाजार पहुचाँ तो मुखबीर द्वारा बताया गया कि मेहनगर मार्ग पर जाने वाले गोमटी के पास जो लडका खडा है वही मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त है कह कर मुखबिर वहा से रुकसत हो गया कि पुलिस वाले अचानक अभियुक्त के पास पहुच कर टोका गया तो पुलिस वालो को देख कर ह...