नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ श्री पंकज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक तरवां श्री स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन मे उ0नि0 ओमप्रकाश नरायण सिंह मय फोर्स द्वारा बोगरिया बाजार मे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त से वापस आ रहे थे कि उसी समय मुखबिर खास आकर बताया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त इस समय खरिहानी बाजार मे खडा है कही जाने के फिराक मे है । अगर जल्दी किया गया तो पकडा जा सकता है मुखबिर की बात पर बिश्वास करके उ0नि0 मय राही व मुखबिर को साथ लेकर खरिहानी बाजार के लिये चल दिये खरियानी बाजार पहुचाँ तो मुखबीर द्वारा बताया गया कि मेहनगर मार्ग पर जाने वाले गोमटी के पास जो लडका खडा है वही मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त है कह कर मुखबिर वहा से रुकसत हो गया कि पुलिस वाले अचानक अभियुक्त के पास पहुच कर टोका गया तो पुलिस वालो को देख कर हड़बडा गया भागने का प्रयास किया तो राही कर्मचारी द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया पकडे गये ब्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रमेश राम पुत्र हरिनाथ राम ग्राम पित्थौरपुर थाना तरवा आजमगढ बताया तथा भागने का कारण पुछा गया तो बताया कि साहब ने ही अर्चना को भगा कर शादी की है । आप लोगो को देखकर पकडे जाने के डर से भाग रहा था उसे अपराध का बोध कराते हुए मानवाधिकार आयोग व मा0 सर्वोच्चन्यायालय के आदेश निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।
Comments
Post a Comment