Posts

Showing posts from November 21, 2021

मुबारकपुर विधान सभा से रामदर्शन यादव की जीत सुनिश्चित

Image
लास्ट टाक द्वारा किया गया सर्वें बताता है कि इस बार रामदर्शन यादव को इस चुनाव में भारी बहुमत से जीतने से उनके विरोधी भी नहीं रोक सकते। कारण यह कि रामदर्शन का मुबारकपुर मेें एक बड़़ा जनाधार ही नहीं है बल्कि उनके समर्थक रामदर्शन को विजयी बनाने के लिये किसी भी हद से गुजर सकते हैं, कारण यह है कि रामदर्शन ने मुबारकपुर विधानसभा के वोटरों को कभी भी निराश नहीं किया वह उनके हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहे। यही कारण है कि रामदर्शन को विजयी भव का आर्शीवाद मिल चुका है।                आजमगढ़। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में गुटबाजी से से परेशान  हैं यह गुटबाजी यदि खत्म नहीं हुयी तो आजमगढ़ मेें मुलायम सिंह यादव का सूरज डूब  जायेगा। सूचनाएं बताती है कि आजमगढ़ में दावेदारों से अधिक नेताओं मेें एक दूसरे से बड़ा साबित करने की होड़ चल रही है । इस लड़़ाई का खामियाजा समाजवादी पार्टी पहले ही भुगत चुकी हैं।           पिछले चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव से नाराज लोग एक के बाद एक कर शिवपाल यादव के सेक...

उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ का धरना तीसरे दिन भी जारी

Image
आजमगढ। उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ जनपद इकाई द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर चलाया जा रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए पॉवर कारेपोरेशन प्रबंधन को कोसा। कहाकि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। कर्मचारियों के धरने को आटो रिक्शा चालक संघ के सरंक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने अपना समर्थन दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहाकि संघ और पॉवर कारपोरेशन, ऊर्जा मंत्री के बीच कई बार मांगों को लेकर वार्ता हुई लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सरकार और कारपोरेशन प्रबंधन के रवैये के चलते विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी परेशान है। उन्होने कहाकि आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये निर्धारित कर सरकार द्वारा समय समय पर दिये जाने वाले हित लाभों का लाभ दिया जाय। विभाग की नीतियों के अनुसार मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य के लिए समान वेतन दि...

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मनायेगी मुलायम सिंह का जन्मदिन -रामप्यारे यादव

Image
               आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन एकता दिवस के रूप में रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर पूर्वांन्ह 11 बजे से मनाया जायेगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य के साथ महिला, युवा, संगठनों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश महासचिव एवं मण्डल प्रभारी आजमगढ़ रामदर्शन यादव भी उपस्थित रहेगें।

भूमाफिया के खिलाफ महिला सहित परिवार ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार

Image
          आजमगढ़। जिले में भूमाफियाओं पर प्रशासन का डंडा कितना चल रहा है इसका नजारा हुसेनगंज में देखने को मिला जहां भूमाफिया ने कीमती जमींन को हड़पने के लिए रजिस्ट्री के दौरान चौहद्दी ही बदल दी। जानमाल की धमकी देने वाले भूमाफिया पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित दंपत्ति मुख्यालय पर पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज निवासी रीनू राजभर ने शनिवार को तहसील दिवस में मौजूद पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भूमाफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया।सौपे गये पत्रक में पीड़िता रीनू राजभर ने बताया कि सड़क पर स्थित गाटा संख्या 180 मि0 में पति सहखातेदार है, जो कीमती जमींन है। उक्त भूमि को हड़पने की नियत से रानी की सराय थाना क्षेत्र के तमौली ग्राम निवासी एक भूमाफिया ने पहले मेरे पट्टीदार का जमींन बैनामा कराया। बैनामा में चौहद्दी मेरी भूमि का देकर कब्जा करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि सपा सरकार में भूमाफिया ने उसके पति को कई बार पति के घर से उठवा कर मारा पीटा। पीड़िता ने बताया कि सास के...

प्रदेश सरकार ने दी किसानों को कई रियायते

Image
          आजमगढ़  ।  देश सरकार ने भारत सरकार के अध्यादेश/अधिनियम के क्रम में मण्डी परिसरों के बाहर के व्यापार को पूरी तरह लाईसेन्स व मण्डी शुल्क से मुक्त कर दिया है। इससे किसान अपना सामान कहीं भी और किसी भी व्यापारी को तत्काल बेच सकते हैं। कृषकों के हितार्थ फल एवं सब्जियों के 45 कृषि जिन्सों को गैर अधिसूचित कर मण्डी शुल्क समाप्त किया गया ताकि इनके विपणन में कृषकों को सुविधा रहे। गेहूं व धान की खरीद पर रू0 20/-प्रति कुन्तल की दर से उतराई व छनाई पर अतिरिक्त सहायता देकर वर्तमान सरकार द्वारा अब तक रू0 444.05 करोड़ का अनुदान सीधे कृषकों के खाते में हस्तान्तरित करते हुए उन्हें लाभान्वित किया है।प्रदेश में पोस्ट हार्वेस्ट लॉसेस को न्यून करने के उद्देश्य से लगभग 2.33 लाख प्लास्टिक क्रेटस तथा 70000 प्लास्टिक शीट्स का कृषकों/व्यापारियों के मध्य निःशुल्क वितरण किया गया। दिनांक 01 अप्रैल, 2019 से प्रथम बार व्यापारियों एवं आढ़तियों के हितार्थ ’’मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन मण्डी समिति के व्यापारी एवं आढ़ती दुर्घटना सहायता योजना’’ एवं ’’मुख्यमंत्री मण्डीस्थल/उपमण्डी स्...

बलात्कार पीड़िता ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार, अभी तक उसे नहीं मिला रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष नियमावली-2015’’ योजना के तहत वित्तीय लाभ

Image
     आजमगढ़ ।  जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जन सुनवाई के दौरान 02 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक रेप पीड़िता को ‘‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष नियमावली-2015’’ योजना के तहत वित्तीय लाभ नही मिलने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि “रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष नियमावली-2015“ का कार्य देख रहे पटल सहायक/लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपना स्पष्टीकरण 03 दिनों के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि समय से आपका स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो आपके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु रिपोर्ट शासन को सम्प्रेषित कर दी जायेगी।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि रेप पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर उनकी शिकायती प्रार्थना पत्र की जाँच रवि कुमार पासवान, डिप्टी कलेक्टर/उप जिलाधिकारी (न्यायिक), सदर, आजमगढ़ से करायी गयी। रिपोर्ट में पाया गया कि ‘‘रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष नियमावली-2015’’ योजना के अन्तर्गत जिला संचालन समिति के द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2019 से दिनांक 27 मार्च 2021 तक कुल 66 प्रकरण स्वीकृत किये गये। सभी 66 प्रकरणों को जि...

छुपे हुए स्मारक, ऐतिहासिक किला, झील, पार्क इत्यादि के सम्बन्ध में 500 शब्दों का राइटअप तैयार करते हुए फोटोग्राफ्ट एवं वीडियोग्राफ्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-आनन्द कुमार शुक्ला

Image
          आजमगढ़़।  मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जनपद से संबंधित प्रासंगिक दस्तावेजों का जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मिशन कल्चरल मैपिंग के द्वारा मेरा गांव मेरी धरोहर के अन्तर्गत अपने संबंधित विकास खण्डों से किसी एक ग्राम का चयन कर उसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर जिला सूचना कार्यालय, आजमगढ़ में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।           मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं उनके साथ लगे हुए गैर सरकारी व्यक्तियों को निर्देश दिये कि जिला डिजिटल रिपोजिटरी बनाये जाने के लिए जनपद के स्वतंत्रता आंदोलन के समय भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, ऐसे गुमनाम नायक, ऐसी घटनाएं जो आमजन का ज्ञात नही हैं, ऐसे स्थान जहॉ पर स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान घटनाएं घटी हैं, आजमगढ़ की संस्कृति एवं ऐसे छुपे हुए स्मारक, ऐत...