उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ का धरना तीसरे दिन भी जारी
आजमगढ। उ0प्र0 पॉवर कारपोरेशन विविदा, संविदा कर्मचारी संघ जनपद इकाई द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर चलाया जा रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए पॉवर कारेपोरेशन प्रबंधन को कोसा। कहाकि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी कार्य बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। कर्मचारियों के धरने को आटो रिक्शा चालक संघ के सरंक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी, अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने अपना समर्थन दिया।धरने को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहाकि संघ और पॉवर कारपोरेशन, ऊर्जा मंत्री के बीच कई बार मांगों को लेकर वार्ता हुई लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सरकार और कारपोरेशन प्रबंधन के रवैये के चलते विद्युत विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी परेशान है। उन्होने कहाकि आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रूपये निर्धारित कर सरकार द्वारा समय समय पर दिये जाने वाले हित लाभों का लाभ दिया जाय। विभाग की नीतियों के अनुसार मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाय। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों के ईपीएफ, इएसआई में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाय। आउटसोर्स कर्मचारियों की हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए कार्य के दौरान घायल कर्मचारियों का पूर्ण उपचार कराया जाय और उनके उपचार के दौरान उनके परिवार के भरण पोषण के लिए उपचार अवधि का वेतन दिया जाय। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ के रूप में दस लाख का अनुग्रह राशि दी जाय व परिवार के एक सदस्य को विभाग की सेवा में लिया जाय। मांग किया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पेट्रोल, मोबाईल का भत्ता दिया। साथ ही कार्य से हटने और स्थानांतरण के नाम पर हो रही धन उगाही को तुरंत बंद किया जाय।
धरने में पूर्वांचल उपाध्यक्ष आशीष पांडेय, मीडिया प्रभारी रामजी, प्रभाकर मौर्य, रमेश यादव, देवेन्द्र यादव, अमरजीत सिंह, सुफियान, अंकुर यादव, उत्तम यादव, प्रमोद, नूर मोहम्मद सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment