जिलाधिकारी का बैंकों को निर्देश मनरेगा लाभार्थियों का पैसा उनके घर जाकर दें
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं जिला सलाहकार समिति की जिला स्तरीय समीक्षा समितिध्जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समीक्षा के दौरान सभी बैंकों की सीडी रेसीयो (जमा ऋण अनुपात) खराब पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के बैंक कर्मियों को निर्देश दिये कि सीडी रेसीओ बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी बैंक के मैनेजरों को निर्देश दिये कि जो बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों को नगद धनराशि उपलब्ध करा रहे हैं, उनको अवगत करायें कि जो मनरेगा के श्रमिक हैं, उसका पैसा भुगतान करने हेतु मनरेगा लाभार्थियों के घर जाकर पैसा उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही बैंक मित्रों को सुबह की नगद धनराशि उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण औद्योगिकरण को बढ़ायें, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि युवाओं के लिए फ्रैण्ड फिलासफर गाइड बने, उनके प्रोजेक्ट में कोई कमी हो तो उसका सहयोग करते हुए उसको ठीक करायें। उन्...