Posts

Showing posts from May 15, 2020

जिलाधिकारी का बैंकों को निर्देश मनरेगा लाभार्थियों का पैसा उनके घर जाकर दें

Image
         आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं जिला सलाहकार समिति की जिला स्तरीय समीक्षा समितिध्जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समीक्षा के दौरान सभी बैंकों की सीडी रेसीयो (जमा ऋण अनुपात) खराब पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों के बैंक कर्मियों को निर्देश दिये कि सीडी रेसीओ बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी बैंक के मैनेजरों को निर्देश दिये कि जो बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लाभार्थियों को नगद धनराशि उपलब्ध करा रहे हैं, उनको अवगत करायें कि जो मनरेगा के श्रमिक हैं, उसका पैसा भुगतान करने हेतु मनरेगा लाभार्थियों के घर जाकर पैसा उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही बैंक मित्रों को सुबह की नगद धनराशि उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण औद्योगिकरण को बढ़ायें, जिससे कि युवाओं को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि युवाओं के लिए फ्रैण्ड फिलासफर गाइड बने, उनके प्रोजेक्ट में कोई कमी हो तो उसका सहयोग करते हुए उसको ठीक करायें। उन्...

पुलिस अधीक्षक के देखरेख में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Image
आजमगढ़।  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई । जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौलवी, मुतल्लवी और व्यापारीगण  उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, नियमित मास्क लगाने, लाकडाउन का पालन करने व बराबर  हाथ धुलने तथा सैनिटाइजर का  प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।  इस अवसर पर ईओ नगर पालिका (अधिशासी अधिकारी) व  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।