Posts

Showing posts from January 8, 2021
Image
  अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार                आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.01.2021 को Si संजय सिंह मय हमराह तलाश वाँछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति के मामूर होकर ठेकमा ब्लाक गेट के पास खडे होकर संदिग्ध वाहनो को चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि तम्मरपुर माइनर पुलिया पर एक व्यक्ति खड़ा है। जिसके हाथ मे लिए झोले मे गाँजा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके पूर्व से क्षेत्र मे रवाना कान्स0 योगेन्द्र यादव व कान्स0 बृजेश यादव को बुलाकर पुलिस बल के साथ मय मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान पर जहा मार्टिनगंज जाने वाले मार्ग तम्मरपुर माइनर नगर पुलिया पर पहुचें जहां एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। मुखबीर थोड़ी दूरी पहले सामने खड़े व्यक्ति की ओर इशारा करके चला गया तथा पुलिस बल छूपते छिपाते करीब पहूचे कि अचनाक पुलिस को देखकर तेज कदमो से मार्टिनगंज की ओर जाने लगा जिसे नहर पुलिया पर ही घेरकर समय करीब 4.30 बजे शाम पकड़ लिया गया। पकड़...