Posts

Showing posts from January 21, 2021

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जनजागरूकता अभियान

Image
आजमगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक जन जागरूकता अभियान के तहत जनपद के नेहरूहाल में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, सुबाष चन्द्र दुबे पुलिस उपमहानिरीक्षिक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में, राजेश कुमार जिलाधिकारी आजमगढ़, सुधीर कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, डा0 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन, सन्तोष सिंह सम्भागीय परिवन अधिकारी (प्रवर्तन) पवन सोनकर आर0आई0 आर0टी0ओ0 कार्यालय, प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक के मौजूदगी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया। जिसमें स्थानीय जनपद के स्कूल, कालेज, के लगभग 200 छात्र, छात्राओं को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा सम्बोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुर्घटना की बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात नियमों के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा शपथ भी दिलाया गया तथा प्रचार-प्रसार व जनजागरूता हेतु प्रचार रथ व छात्र, छात्राओं की रैली को पुलि...

बरामदगी अवैध गोमांस व गिरफ्तार अभियुक्तगण

Image
आजमगढ़ । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद आजमगढ़ व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सगड़ी, जनपद आजमगढ़ के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ मय फोर्स के महा अभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 21.01.2021 को समय 02.40 बजे मुस्तकीम का मकान ग्राम नसीरपुर से 37 किलो 600 ग्राम गोमांश एक अदद ठेहा, एक अदद तराजू, एक किलो का एक अदद वाट, दो अदद चापड़, एक अदद छुरी, एक अदद सूजा बरामद कर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को बाया  न्यायालय जिला कारागर आजमगढ़ भेजा जा रहा है।

4 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार,

Image
स्कार्पियो से गोवंश पशुओ की चोरी कर उनका वध करने हेतु ले जा रहे जनरेटर चोर गैग के 04 अर्न्तजनपदीय अपराधी पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार, 02 स्कार्पियो ,चार राशि( बछड़ा), 02 अदद तमचा मय कारतूस, 7 अदद नायलान की रस्सी,01 अदद आरी 2 अदद चापड़ तथा 01 अदद चाकू बरामद आजमगढ। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब,अवैध शस्त्र की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकीर सगड़ी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20/01/2021 को प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन करता हुए अजमतगढ़ तिराहा मे मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय SI श्री बृजेश सिंह मय हमराह व सर्विलास टीम के का0 उमेश कुमार यादव,का0 दिनेश कुमार भी अजमतगढ़ तिराहे पर पहुचे । हम सभी आपस मे अपराध तथा अपराधियो के बारे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर दो स्कार्पियो गाडी से घोसी की तरफ से आ रहे है । इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा अजमतगढ ...