Posts

Showing posts from April 8, 2020

दोषियों के विरूद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही हो-शिवमोहन

Image
          आजमगढ़। सगड़ी तहसील अंतर्गत थाना बिलरियागंज वर्ना जगदीशपुर  निवासी चैतू पुत्र पुन्नू ने पुलिस ने आरोप लगाया गया है कि अपने फसल की कटाई के वक्त मेरा विपक्षी थाना रौनापार के दीवानों सिपाहियों के नाजायज दबाव मे निरंतर तंग एवं परेशान कर आर्थिक मानसिक शोषण किया करता रहता है।             5 अप्रैल 2020 को चैतू द्वारा अपने गन्ने के फसल की कटाई की जा रही थी जिसे रोकने के लिए ललसू एवं उनके संरक्षण गणों द्वारा बार-बार फसल को ना काटने के लिए विवाद उत्पन्न किया जा रहा था इनके चहेते  सिपाहियों द्वारा उसी दिन शाम 5ः00 बजे रौनापार थाने के दो सिपाही आकर कहां की कल 6 तारीख को प्रातः 10ः00 थाना अध्यक्ष रौनापार ने बुलाया है आप अपने कागजात को लेकर उपस्थित हो दूसरे दिन थाने पर जाने पर विपक्षी के संरक्षणगण द्वारा एवं उक्त दीवानो सिपाहियों द्वारा चैतू के पुत्र राम सरन राम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दो-चार तमाचे जड़ दिए गये और जबरदस्ती चैतू से सादे कागज पर दस्तखत करा लिया           इस घटना पर लोजपा पि...

अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण कराया जायेगा-देवमणी मिश्र

Image
        आजमगढ़ । जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के परिवार में शामिल प्रत्येक सदस्यों को, प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 की दर से चावल निःशुल्क वितरण कराये जाने आदेश प्राप्त हुआ है। उक्त चावल दिनांक 15 अप्रैल 2020 से 26 अप्रैल 2020 के मध्य तक ई-पॉस मशीन पर आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। वितरण के समय कोविड-19 (कोरोना) से बचने के उपाय को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक उचित दर विक्रेता अपने दुकान पर सेनिटाईजर, साबुन, पानी रखा जायेगा और लाभार्थियों को हाथ धुलवाने के उपरान्त ही ई-पॉस पर अंगूठा लगवाया जायेगा। विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण के समय कोविड-19 के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इकट्ठे कार्डधारकों को न बुलाते हुए, उन्हें टोकन प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पांच कार्डधारकों को बुलायेगें तथा उनके बीच 01 मीटर की दूरी अनिवार्य तौर पर रखा जायेगा।              खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक दुकान पर नो...

तहसीलदार वंचितों के आधार कार्ड बनवाने के साथ खाता भी खुलवाएं-जिलाधिकारी

Image
         आजमगढ़ । के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में आमजन को कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त तहसीलदारों की जिम्मेदारी है कि तहसील क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने संबंधित तहसील क्षेत्रों में दो दिन के अन्दर रैपिड सर्वे पूर्ण करा लें, यही सर्वे ग्राम विकास विभाग के तरफ से कराया गया है, इसका क्रास सत्यापन कर लें। यह सुनिश्चित करें कि ग्राम में कितने परिवार भूमिहीन एवं कितने परिवार 01 हे0 से कम भूमि वाले हैं।  जिलाधिकारी ने तहसीलदारों को निर्देश दिये कि ग्राम में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास आधार कार्ड है, परन्तु राशन कार्ड नही है और उस गाॅव के निवासी हैं, तहसीलदार उन व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास आधार कार्ड नही है, उन व्यक्तियों को गाड़ी की व्यवस्था कराकर नजदीकी यूबीआई शाखा में ले जाकर आधार कार्ड बनवायें...