Posts

Showing posts from June 5, 2020

जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्यो पूरा करने का दिया निर्देश

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति, मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान, तालाबों की खुदाई, ब्लाक स्तरों पर वृक्षारोपण, मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम, लेबर इंगेज आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की भौतिक प्रगति में  विकास खण्ड मेंहनगर, सठियावं, मार्टीनगंज, हरैया व अजमतगढ़ की खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त विकास खण्ड के संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों को समय से पूर्ण करें और अगली समीक्षा में खराब प्रगति की सूची में विकास खण्ड शामिल नही होना चाहिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान नही हुआ है, उनका तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर मजदूरी का भुगतान खाते में त्रुटि होने के कारण नही हो पाया है तो उस खाते को ठीक कराते हुए एक ...

वर्ष 2020-21 में 25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है -जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ । पूरे प्रदेश में वर्ष 2020-21 में 25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में जनपद आमजगढ़ में 43,51,730 पौधरोपण किया जाना है। वर्ष 2020-21 में पौधरोपण की कार्ययोजना की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण हेतु कार्ययोजना 10 जून 2020 तक प्रस्तुत करें तथा सभी विभाग अपने आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 10 जून 2020 तक गड्ढ़े खुदवा लें और 15 जून से 30 जून 2020 तक नर्सरी से पौधों का उठान कर एकत्रित कर लें। उन्होने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में सरकार द्वारा एक तिथि निर्धारित किया जायेगा, उसी दिन पौधरोपण किया जाना है। सहकारिता विभाग एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पौधरोपण के सम्बन्ध में तैयारी पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर पौधरोपण से संबंधित कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।         ...