Posts

Showing posts from February 14, 2020

सेक्रेटरी पूजा यादव निलम्बित

Image
     आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कम्पोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआईएस लैब आदि के शुभारम्भ/लोकार्पण /समस्त किये जाने वाले कार्य/योजनाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ब्लाक महराजगंज देवारा जदीद में शौचालय न बनने की शिकायत की गयी, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें लाभार्थी द्वारा बताया गया कि पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कोई सम्पर्क नही किया गया है, और अभी तक शौचालय का पैसा प्राप्त नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सेक्रेटरी पूजा यादव को निलम्बित करने व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 03 वर्ष के कार्यों की जॉच कमेटी के माध्यम से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये। आगे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी भी 74 हजार शौचालय अपूर्ण हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानों को मोटिवेट करें और निगरानी समिति को सक्रिय करे...

बेटियॉ अपने परिवार की मान व सम्मान हैं, लज्जा नही-जिलाधिकारी

Image
          आजमगढ़ । जिला प्रशासन आजमगढ़ एवं जिला बैडमिन्टन संघ आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इण्डिया 2020 बैडमिन्टन खेल में जनपद के गम्भीरवन निवासी बालिकाओं की प्रेरणा श्रोत सोनाली सिंह कांस्य पदक विजेता होने के पश्चात जनपद आगमन पर सम्मान समारोह नेरूह हाल आजमगढ़ में किया गया।  जनपद के गम्भीरवन निवासी सुनिल सिंह की सुपुत्री सोनाली सिंह ने गुहाटी आसाम में सम्पन्न हुई खेलो इण्डिया यूथ गेम 2020 में बैडमिण्टन खेल में कांस्य पदक प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया। सम्मान समारोह में जिला खेल प्रोत्साहन समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा सोनाली सिंह को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र व पगड़ी पहनाकर तथा 25000 रू0 नकद देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही जिला बैडमिण्टन एसोसिएशन की तरफ से डॉ0 डीपी राय व डॉ0 पीयूष यादव द्वारा 25000 रू0 नकद देकर सम्मानित किया गया। शेख अब्दुल्ला नेशनल इण्डस्ट्री बिन्द्रा बाजार द्वारा 15000 रू0, परियोजना अभियन्ता यूपी आरएनएसएस मनोज कुमार यादव द्वारा 11000 रू0, अजय कुमार सिंह डब्बू गम्भीरवन द्वारा 10000 रू...

राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान 17 फरवरी 2020 से 29 फरवरी तक

Image
        आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान को सफल बनाने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान 17 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक चलाया जायेगा। शासन के मंशा के अनुरूप फाइलेरिया मुक्त कराने हेतु प्रत्येक आंनवाड़ी, आशा कार्यकत्री को शामिल किया जायेगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया एमडीए अभियान को सफल बनाने के लिए दवा खिलाने के लिए 7542 कर्मचारी, 3771 टीम, 630 पर्यवेक्षक, 43 चिकित्साधिकारी लगाये गये हैं।  जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो एक विशेष प्रकार के मच्छर क्यूलेक्स फैंटिगम के काटने से होता है, इसके काटने के 15 दिन बाद बुखार आना, कुछ समय पश्चात शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना जो स्थाई रूप से परिवर्तित हो जाता है, जैसे- हाथी पॉव, पैरो में सूजन, अण्डाकोशों मे सूजन, स्तन तथा हाथों में स्थायी सूजन का होना फाइलेरिया रोग के लक्षण हैं। उन्होने बताया कि फाइ...

कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री को आत्म चितंन करना चाहिए- बृजपाल यादव

Image
                       लखनऊ । असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने भारतीय जनता  पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते हुये कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जमीन से कट चुकी है इसीलिए योगी आदित्यनाथ को  विपक्षी दलों पर सवाल उठाने से पहले उन्हें आत्म चितंन करना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि उ0प्र0 में भ्रष्टाचार व जंगलराज कायम करने के लिए जिम्मेदार भाजपा सरकार पूरी तरह से है। उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार को ही आगे बढ़ाने का ही काम किया।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में अमन-चैन और बेहतर कानून व्यवस्था पूरी तरह से गायब हो गयी है। परिणाम है कि आज प्रदेश में निवेश का समाप्त हो गया है। निवेशक-उद्योगपति सरकार में वसूली और गुण्डागर्दी से परेशान होकर उ0प्र0 से पलायन कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि आलम यह है कि आज जब विधान सभा की कार्यवाही  11 बजे शुरू हुयी तो शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक दल ...