सेक्रेटरी पूजा यादव निलम्बित


    आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कम्पोस्ट पिट, शोकपिट, गौशाला, जीआईएस लैब आदि के शुभारम्भ/लोकार्पण /समस्त किये जाने वाले कार्य/योजनाओं की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा ब्लाक महराजगंज देवारा जदीद में शौचालय न बनने की शिकायत की गयी, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें लाभार्थी द्वारा बताया गया कि पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कोई सम्पर्क नही किया गया है, और अभी तक शौचालय का पैसा प्राप्त नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सेक्रेटरी पूजा यादव को निलम्बित करने व ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही 03 वर्ष के कार्यों की जॉच कमेटी के माध्यम से कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये।
आगे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत अभी भी 74 हजार शौचालय अपूर्ण हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए प्रधानों को मोटिवेट करें और निगरानी समिति को सक्रिय करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि अपूर्ण शौचालयों को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विकास खण्डों में कम्पोस्ट पिट 74540 के सापेक्ष 15199, शोकपिट 37320 के सापेक्ष 4305 में कार्य शुरू किया गया है। इसी के साथ ही नई गौशाला अतरौलिया, पल्हनी, सठियांव व तहबरपुर में भी बन रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 28 फरवरी 2020 तक सभी बचे हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में भी कार्य किये जा रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को ब्लाकवार कायाकल्प से पूर्व की स्थिति व कायाकल्प के बाद की स्थिति की फोटो का एल्बम बनाने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या