Posts

Showing posts from July 6, 2020

प्रधानमंत्री के सम्बन्ध में अशोभनीय टिप्पणी वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़।  सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफार्म पर एक ट्विटर आई डी से ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी कि राकेश यादव उर्फ राकी पुत्र मोहन यादव सा0 बड़ागांव थाना निजामाबाद जनपद- आजमगढ़ द्वारा फेसबुक पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनकध्अपमानजनक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस ट्विट को जनपद आजमगढ़ की मीडिया सेल द्वारा थाना स्थानीय को आवश्यक जाँच एवं कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। स्थानीय थाने के निरीक्षक श्री अनवर अली खाँ द्वारा जाँच की गयी तो ऐसी वायरल पोस्ट से आम जनता में क्षोभ एवं आक्रोश पाया गया। इससे समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गयी थी। जिसके संदर्भ में स्थानीय थाने द्वारा प्रकरण में मु0अ0सं0 110ध्20 धारा 504,505 भादवि व 67 आईटी एक्ट बनाम राकेश यादव पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।        पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद एवं साईबर सेल की अलग-अलग टीमें बनाकर तत्काल गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये...

लोजपा के उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मनाया पासवान का जन्मदिन, किया पत्रकारों को सम्मानित

Image
           आजमगढ़ लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिवमोहन  शिल्पकार के नेतृत्व में कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर लोजपा, संस्थापक/ संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय रामविलास पासवान जी का 73वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।        शिल्पकार ने बताया कि इनका जन्म 5 जुलाई 1946 में हुआ था अपने जीवन काल में 1969 प्रथम राजनीतिक बिहार प्रदेश के विधानसभा से प्रारंभ होकर देश के उच्च सदन मैं अपनी गरिमा से देश को गौरवान्वित कर रहे हैं अब तक देश में जिन-जिन विभागों के मंत्री रहे उस विभाग का कायापलट करने का कार्य किया इस वक्त देश में वैश्विक महामारी करोना के दौरान भी आमजन के हितों के बारे में निरंतर प्रयास कर रहे हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है वर्तमान में मंत्री खाद्य एवं रसद उपभोक्ता मामले के हैं इनके विभाग द्वारा इस संकट के दौर में भी देश के गरीब वंचित शोषित वर्गों के प्रति सहानुभूति पूर्वक उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है हम लोग ईश्वर से कामना करते हैं क...

संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा-मुख्य चिकित्साधिकारी

Image
         आजमगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व पे्रषित सैम्पल्स में  से 05 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमे 01 व्यक्ति नन्हुपुर, हरैया, 01 व्यक्ति जोकहरा लाटघाट, हरैया, 01 व्यक्ति हरिकिशूनपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति उदयभानपुर, गुजरपार, ब्लाक सठियांव तथा 01 व्यक्ति बम्हौर मुबारकपुर के रहने वाले है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।         उन्होंने कहा कि  कि अब तक कुल 286 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 89 एक्टिव केस हैं, 190 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

1 जुलाई से 7 जुलाई 2020) के अन्तर्गत आज 25 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ ।  पूरे प्रदेश में वर्ष 2020-21 में वन महोत्सव सप्ताह (01 जुलाई से 07 जुलाई 2020) के अन्तर्गत आज 25 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़, रंजन कुमार, जिलाधिकारी राजेश व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में 42,88,330 पौधे लगाये जाने के वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद के ग्राम अमलाई, विकास खण्ड तहबरपुर में पौधरोपण कर किया गया।            इस अवसर पर पीपल, आम व नीम के पौधों को लगाया गया। जनपद में 42,88,330 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है, जो सुबह 6ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक पौधारोपण के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।  नोडल अधिकारी ने कहा कि आज बहुत तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, उसी के दृष्टिगत वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। उन्होने बताया कि पौधों के संरक्षण के लिए वन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। डीएफओ नोडल अधिकारी हैं, जो पौधो के संरक्षण का कार्य करेंगे।           इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने कुछ जगहों पर...