Posts

Showing posts from September 26, 2021

मुबारकपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद

Image
               आजमगढ़। थाना मुबारकपुर में स्कॉर्पियो, वैगनार गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मुखबीर के जरिए सूचना मिली है की दो वाहन स्कॉर्पियो एवं वैगनार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब हरियाणा से आजमगढ़ होते हुए बिहार जाने वाली है । इस सूचना पर क्षेत्र में लगी हुई पुलिस बल की टीम गठित कर वेलकम ढाबा ग्राम जमुनी के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही वाहन की चेकिंग करने लगे समय 05:00 बजे चेकिंग स्थल के करीब 50-100 मीटर पहले दोनों वाहन रुक गए ।शंका होने पर पुलिस बल के लोग आगे बढ़े ,तभी दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गेट खोल कर हल्के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वाहनों की तलाशी ली गई तो वाहन स्कॉर्पियो UP32BP4042 से 260 बोतल 180 ML का 80बोतल 375ML का 110 बोतल 750 ML का तथा गाड़ी नंबर UP14AM 0730 वैगनार से 210 बोतल 180ML का 50 बोतल 375ML का 70 बोतल 750 ML इंपीरियल ब्लू हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पुलिस बल के लोग गाड़ी और अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में ले लिए।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा आजमगढ़ के अध्यक्ष चुने गये इस्माइल फारुकी

Image
               आज़मगढ़: आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की प्रथम परिचय बैठक पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि शेख वकार आजमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह जिला मंत्री भाजपा आजमगढ़ एवं आजमगढ़ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इस्माइल फारुकी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर कर उनको बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने दिलो जान से लोगों को दिलों में भाजपा के प्रति आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर बनाने की कामना करें। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष इस्माइल फारुकी जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर ,अकरम आज़मी, फरीद मलिक सालिम खुर्शीद ,सफकत रिज़वी, मोहम्मद वसीम, जिला महामंत्री हसन नसीब, जिला मंत्री फरहान खान ,साकिब रजा, असमर, अली रजा, हसनैन मेहंदी, मोहम्मद जावेद ,जिलाकोषाध्यक्ष फुरकान खान पठान, जिला कार्यसमिति सदस्य अजमेरी खातून ,...

बूथ सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत बूथ संख्या 199 व 200 से

Image
                    आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा 26 सितम्बर से 2अक्टूबर तक चलने वाले बूथ पर सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितम्बर को संगठनात्मक पल्हनी मंडल के शक्ति केंद्र मुन्डा स्थिति प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 199 व 200 से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभापति संतराज यादव का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर बूथ संख्या 199 व 200 के बूथ समिति सदस्यों को मुख्य अतिथि संतराज यादव और जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने अंगवस्त्र वह माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही बूथ पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। बूथ पर निवास करने वाले करीब 200 लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया।           इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभापति ...

विद्युत कर्मचारियों के हित की लड़ाई को संगठन के माध्यम से लड़ा जायेगा- प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी

Image
               आजमगढ़। विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ उत्तर प्रदेश की बैठक रविवार को सिधारी स्थित हाईडिल शिव मंदिर पर अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में केन्द्रीय महामंत्री शिवमोल व केन्द्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी मौजूद रहे। बैठक में संघ की नई जिला कार्यकारिणी व सर्किल कमेटी के लिए अमित सहगल को चुनाव अधिकारी नामित किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वेद प्रकाश यादव को जिलाध्यक्ष व प्रभुनारायण पाण्डेय प्रेमी को जिला संरक्षक बनाया। राम नयन यादव को जिला उपाध्यक्ष, चन्द्रजीत यादव को जिला सचिव, चन्द्रभान प्रजापति को उप सचिव, अनिल कुमार यादव को प्रचार सचिव, अभिषेक गुप्ता को वित्त निरीक्षक, अशोक कुमार को कोषाध्यक्ष व अमर बहादुर प्रजापति को कार्यालय सचिव बनाया गया। विवेक यादव, रविन्द्र चौहान, सर्वेश पाल, फौजदार यादव, रियाज अहमद, सुनील यादव, त्रिभुवन यादव को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इसके साथ ही सर्किल कमेटी आजमगढ़ पारेषण का अरविन्द कुमार मौर्य को सर्किल अध्यक्ष, जनार्दन गौंड़ को सचिव, सुनील कुमार यादव को उपाध्यक्ष बनाया ...

गैस सिलेण्डर से हुई दुर्घटना में घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुॅचे डीएम

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निजामाबाद थाना के डोडोपुर गांव में शुक्रवार शाम को रसोई गैस सिलेण्डर से हुई दुर्घटना को संज्ञान में लेकर आज जिला मण्डलीय चिकित्सालय में भर्ती घायलों के हालात की जानकारी ली। उन्होने परिजनों को आवश्वस्त किया कि बेहतर और निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि घायलों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गम्भीर मरीजों की देखभाल एवं ईलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायें। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि गम्भीर मरीजों को बड़े सेन्टर/पीजीआई भेजकर अच्छे ईलाज की व्यवस्था एवं दवाएं उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि मेडिकेशन प्रापर तरीके से ईलाज करें तथा किसी भी मरीज को डिहाइड्रेशन न होने पाये।जिलाधिकारी ने इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी जाकर चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालय परिसर में लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा लगातार सेनिटाइजेशन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते रहना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा ...

आरटीओ ऑफिस तिराहा के पास की पुलिया टूटी, आवागमन बाधित

Image
          आजमगढ़। आजमगढ़ से निजामाबाद मुख्य मार्ग आरटीओ ऑफिस तिराहा के पास की पुलिया टूट जाने के कारण कई अधिकारी फंसे हुए हैं और निजामाबाद से आने जाने वाले लोग भी इसमें फंसे हुए हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर तरफ जल ही जल नजर आ रहा है । नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है, सारे गड्ढे और तालाब उबल रहे हैं। मानो हर तरफ पानी ही पानी छाया हुआ है, लोगों की दुकानों, घरों, खेतों, खेल के मैदानों और सड़कों के ऊपर से पानी बहते हुए देखा जा रहा है । इसी बीच आजमगढ़ निजामाबाद मुख्य मार्ग भी प्रभावित हुआ है। आईटीओ के पास बनी पुलिया धसने की कगार पर है,रोड कट चुकी है, प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर आवागमन को रोक दिया है ।            समाचार लिखे जाने तक  मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी लोग इधर से उधर नहीं जा पा रहे थे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।