आरटीओ ऑफिस तिराहा के पास की पुलिया टूटी, आवागमन बाधित
आजमगढ़। आजमगढ़ से निजामाबाद मुख्य मार्ग आरटीओ ऑफिस तिराहा के पास की पुलिया टूट जाने के कारण कई अधिकारी फंसे हुए हैं और निजामाबाद से आने जाने वाले लोग भी इसमें फंसे हुए हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश के कारण हर तरफ जल ही जल नजर आ रहा है । नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है, सारे गड्ढे और तालाब उबल रहे हैं। मानो हर तरफ पानी ही पानी छाया हुआ है, लोगों की दुकानों, घरों, खेतों, खेल के मैदानों और सड़कों के ऊपर से पानी बहते हुए देखा जा रहा है । इसी बीच आजमगढ़ निजामाबाद मुख्य मार्ग भी प्रभावित हुआ है। आईटीओ के पास बनी पुलिया धसने की कगार पर है,रोड कट चुकी है, प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर आवागमन को रोक दिया है ।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी लोग इधर से उधर नहीं जा पा रहे थे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था।
Comments
Post a Comment