Posts

Showing posts from April 25, 2020

किसान निधि का विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए-जिलाधिकारी

Image
        आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में जा रही धनराशि की समीक्षा की गयी।  समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खाते में विसंगतियां होने के कारण धनराशि खाते में नहीं जा रही है ऐसे किसानों को विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर जो कर्मचारी डाटा संशोधन का कार्य करेंगे उनके व्हाट्सएप नंबर भी सार्वजनिक किए जाएं जिससे किसानों को विकासखंड मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता ना हो, और डाटा संशोधन किए जाने हेतु आवश्यक स्वप्रमाणित अभिलेख व्हाट्सएप के माध्यम से कर्मचारियों तक पहुंच जाएं।  डाटा संशोधन करने हेतु जिला स्तर हेतु अभिषेक विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9506400860, वि0ख0 पल्हनी हेतु संजय सरोज व्हाट्सएप नं0-7348111631, वि0ख0 अतरौलिया हेतु प्रभाकर सिंह व्हाट्सएप नं0-9451722086, आजमगढ़ हेतु सुधीर कुमार य...

जिलाधिकारी को मासूम ने दिये अपने व अपनी बहनों के गुल्लक के पैसे

Image
        आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आकांक्षा सिंह पुत्री अरूण कुमार सिंह निवासी शिवपुर थाना महराजगंज आजमगढ़, द्वारा स्वयं व अपनी चार बहनों द्वारा एकत्रित किये गये 2500 रू0 की धनराशि जिलाधिकारी आपदा राहत कोष में दान देने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह को उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने आकांक्षा की तारीफ करते हुये कहा कि जिस तरह मासूम आकांक्षा ने कोरोना से लड़ने के लिये अपना सहयोग दिया है उसी तरह से प्रत्येक नागरिक शारीरिक दूरी व अपने-अपने घरों में रहकर सहयोग करे तो कोरोना को हराने में हम सब निश्चित रूप से कामयाब होगें। 

लाक डाउन का फायदा उठाकर मुनाकी की जमीन पर निर्माण कर रहे हैं भू-माफिया

Image
आजमगढ़। तहसील सगड़ी के अंतर्गत अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मोहल्ला सुभाष नगर के निवासी मुनाकीदेवी पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मी सोनकर ने आज पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी से मिलकर कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन पर जबरदस्ती का आरोप लगाया।  पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में मुनाकी देवी ने कहा है कि अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर आदि द्वारा जबरदस्ती मेंरे मकान संख्या 16 ग को गिरा कर उक्त स्थल पर नव निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुनाकी ने प्रार्थना पत्र देने के बाद पत्रकारों को बताया कि उक्त मामले को लेकर मैं अपने बच्चियों के साथ कई बार जीयनपुर कोतवाल तथा एसडीएम से मिली परन्तु विपक्षियों की साजिश में होने के कारण कोतवाल और एसडीएम द्वारा प्रार्थिनी के मकान पर होने वाला कब्जा नहीं रोका जा सका और देखते ही देखते मेरे मकान को जमींदोज करके नव निर्माण कराया जा रहा है। मजबूर होकर मैं अपने जवान बेटी के साथ रात दो बजे से पैदल जीयनपुर से चलकर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी के दरबार में न्याय मांगने के लिये आई हूॅ।  कानून के जानकारों के अनुसार...