किसान निधि का विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में जा रही धनराशि की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खाते में विसंगतियां होने के कारण धनराशि खाते में नहीं जा रही है ऐसे किसानों को विकासखंड स्तर पर ही उनके डाटा संशोधन कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर जो कर्मचारी डाटा संशोधन का कार्य करेंगे उनके व्हाट्सएप नंबर भी सार्वजनिक किए जाएं जिससे किसानों को विकासखंड मुख्यालय पर जाने की आवश्यकता ना हो, और डाटा संशोधन किए जाने हेतु आवश्यक स्वप्रमाणित अभिलेख व्हाट्सएप के माध्यम से कर्मचारियों तक पहुंच जाएं।
डाटा संशोधन करने हेतु जिला स्तर हेतु अभिषेक विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9506400860, वि0ख0 पल्हनी हेतु संजय सरोज व्हाट्सएप नं0-7348111631, वि0ख0 अतरौलिया हेतु प्रभाकर सिंह व्हाट्सएप नं0-9451722086, आजमगढ़ हेतु सुधीर कुमार यादव व्हाट्सएप नं0-7318405444, वि0ख0 बिलरियागंज हेतु हरीलाल राम व्हाट्सएप नं0-9559828385, हरैया हेतु ओमप्रकाश सिंह व्हाट्सएप नं0-9145128784, जहानागंज हेतु सन्तोष कुमार यादव व्हाट्सएप नं0-9415076899, कोलयलस हेतु अभिषेक मौर्या व्हाट्सएप नं0-8417065243, लालगंज हेतु शेरबहादुर कश्यप व्हाट्सएप नं0-9506695988, महराजगंज हेतु अनील विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9918993795, मार्टिनगंज हेतु रमाकान्त राम व्हाट्सएप नं0-9889084944, मेंहनगर हेतु विन्ध्याचल विश्वकर्मा व्हाट्सएप नं0-9670568933, मिर्जापुर हेतु अरविन्द व्हाट्सएप नं0-9455110227, मोहम्म्दपुर हेतु हरीराम वर्मा व्हाट्सएप नं0-8546011239, पल्हना हेतु ऋषि कुमार सिंह व्हाट्सएप नं0-9918836799, अहिरौला हेतु बृजेश कुमार मौर्या व्हाट्सएप नं0-9451745883, पवई हेतु राजकुमार व्हाट्सएप नं0-9838648520, फूलपुर हेतु अखिलेश मौर्या व्हाट्सएप नं0- 9795972211, रानी की सराय हेतु हरिकेष राम व्हाट्सएप नं0-9450740113, सठियांव हेतु राम नयन मौर्या व्हाट्सएप नं0-9453384602, तहबरपुर हेतु योगेन्द्र यादव व्हाट्सएप नं0-9935965835, तरवां हेतु शंशांक सिंह व्हाट्सएप नं0-8957945169 व ठेकमा हेतु मनोज कुमार यादव व्हाट्सएप नं0-8808540744 कर्मचारी लगाये गये है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत संयुक्त खाता होने अथवा लाभार्थी कृषक का नाम एवं उसकेें खाते के नाम में विसंगतियां होने के कारण जनपद में काफी संख्या में किसानों का भुगतान नही हुआ है। जिन किसानों के डाटा संशोधन किए जाने हेतु मुख्यालय से वापस प्राप्त हुए है। प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में संशोधित कराया जाए।
विस्तृत जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य द्वारा बताया गया कि किसानों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों को डाटा संशोधन हेतु तैनात कर दिया गया है। जिन किसानों का डाटा संशोधन कराया जाना है, ऐसे किसान अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी विकासखंड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भंडार पर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार एवं वहीं पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को उपलब्ध करा दे।ं जिससे उनका डाटा संशोधन हो सके और सम्मान निधि की धनराशि उनके खाते में प्रेषित किए जाने हेतु उनके खाता को सक्रिय कराया जा सके। ऐसे किसान अपना आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छाया प्रति विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी को व्हाट्सएप पर प्रेषित कर सकते हैं अथवा वर्तमान समय में कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत स्वयं अथवा परिवार का कोई भी सदस्य अपने विकासखंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर अपना मुंह गमछे अथवा मास्क से ढक कर सामाजिक दूरी बनाते हुए स्वयं अपना आवेदन दे सकता है। किसी भी किसान को जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित उनकी सभी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही इन कर्मचारियों के द्वारा संपन्न कर दिया जाएगा।
जिन किसानों का आधार के अनुसार नाम नहीं है वह किसान सहज जन सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर अथवा स्वयं एंड्रॉयड फोन से भारत सरकार की वेबसाइट पीएम किसान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर फार्मर कॉर्नर के ऑप्शन में संशोधन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment