करो और मरो के नारे के साथ सदैव यह मोर्चा संघर्षरत रहेगा -शिवमोाहन शिल्पकार
आजमगढ़। 12 सितंबर 2020 को पूर्वांचल जनमोर्चा का एक आवश्यक कार्यकर्ता बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता अभिषेक शर्मा एवं संचालन रामप्रवेश ठठेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान लगभग तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण एक दूसरे से संपर्क में नहीं आ पाए जिस के नाते संगठन का विस्तार संभव नहीं हो पाया यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है । उन्होंने कहा कि समाज में वंचित वर्गों के साथ-साथ शोषित कमजोर वर्गो के अधिकारों को बुलंदी के साथ सरकार एवं शासन प्रशासन को अवगत कराना और उनके हक अधिकारों को दिलाने का प्रयास करना है अब तक की कुछ मुद्दों पर पूर्वांचल मोर्चा द्वारा 2017 में फुटपाथ एवं खोमचा ठेला आदि लगाकर रोजी रोजगार करने वालों के लिए लगातार निरंतर प्रयास करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा अनेक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था! ...