करो और मरो के नारे के साथ सदैव यह मोर्चा संघर्षरत रहेगा -शिवमोाहन शिल्पकार


            आजमगढ़।  12 सितंबर 2020 को पूर्वांचल जनमोर्चा का एक आवश्यक कार्यकर्ता बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता अभिषेक शर्मा एवं संचालन रामप्रवेश ठठेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वांचल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान लगभग तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण एक दूसरे से संपर्क में नहीं आ पाए जिस के नाते संगठन का विस्तार संभव नहीं हो पाया यह संगठन का मुख्य उद्देश्य है । 
               उन्होंने कहा कि समाज में वंचित वर्गों के साथ-साथ शोषित कमजोर वर्गो के अधिकारों को बुलंदी के साथ सरकार एवं शासन प्रशासन को अवगत कराना और उनके हक अधिकारों को दिलाने का प्रयास करना है अब तक की कुछ मुद्दों पर पूर्वांचल मोर्चा द्वारा 2017 में फुटपाथ एवं खोमचा ठेला आदि लगाकर रोजी रोजगार करने वालों के लिए लगातार निरंतर प्रयास करते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा अनेक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा था! लेकिन 29 अगस्त 2017 को तत्कालीन उत्तर प्रदेश से गृह प्रमुख सचिव एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश के मौजूदगी में अपना एक जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया था जिससे उत्तर प्रदेश सरकार को गरीब वंचित शोषित वर्गों के लिए फुटपाथ पर रोजी रोजगार करने वालों के लिए लाइसेंस निर्गत करने का आदेश समस्त उत्तर प्रदेश के नगर पालिका परिषदों और नगर पालिका नगर पंचायत के साथ-साथ महानगरों के लिए निर्गत किया था उसका अनुपालन भी रहा है कहीं- कहीं पर कुछ कमियां है उसमें सुधार लाया जाएगा तथा अपने अधिकारों से वंचित लोगों के प्रति यह मोर्चा लगातार संघर्षरत रहेगा संगठित आंदोलित एवं समाज के लोगों को शिक्षित करने का लगातार निरंतर प्रयास करता रहेगा संभवत 2021 के जनवरी माह तक राष्ट्रीय स्तर का संपूर्ण संगठन का गठन पूर्ण रूप से कर लिया जाएगा मैं अपने साथियों से अपील करना चाहता हूं कि करो और मरो के नारे के साथ सदैव यह मोर्चा संघर्षरत रहेगा और अपने देश के शहीदों के विचार धाराओं में रहते हुए या चलते हुए अपने क्रांतिकारी विचार धाराओं को जोड़ें हुए रहेगा!
        कार्यक्रम उपस्थित मोर्चा कार्यकर्ता व सहयोगी गण:- सर्व श्री मुन्ना ठठेरा, विशाल विश्वकर्मा, भृगुनाथ चौहान, बालचंद जैसवारा, रविंद्र कुमार, रामसरन राम, गोविंद कुमार ,रत्नेश सिंह, उमाशंकर सिंह, हरिहर सिंह पटेल, रामप्यारे यादव, श्रीमती उषा देवी, विमला देवी आदि उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या