Posts

Showing posts from January 17, 2020

9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन, ध्वजारोहण के बाद पुलिस परेड करायी जायेगी-जिलाधिकारी

Image
            आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ विचार-विर्मश किया गया।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा रोहण होगा एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम का सम्पादन जनपद के समस्त कार्यायाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय पर करेगे तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रातःकाल 7.00 बजे निकाली जायेगी, जिसका संयोजन बीएसए द्वारा किया जायेगा।इसी क्रम में उन्होने बताया कि 9.00 बजे प्रातः खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के तत्वाधान में साइकिल रेस का अयोजन स्टेडियम में किया जायेगा। यह रेस पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित होगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। स्टेडियम में सुरक्ष...

सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
                आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों में सरकारी योजनाओं के अवशेष पड़ी धनराशि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।        इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से संबंधित धनराशि कापरेटिव बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया एवं इलाहाबाद बैंक में विधिक देनदारी के अन्तर्गत अवशेष पड़ी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बैंकों में सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।        जिलाधिकारी ने उक्त सभी संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के विधिक देनदारी के अन्तर्गत जो अवशेष धनराशि पड़ी है, उसे एक सप्ताह के अन्दर ब्याज सहित संबंधित विभागों के मदों में जमा कराना सुनिश्चित करेंप् अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। इसी के साथ ही जिल...

प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री समरीन फातिमा ने महिला बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की

Image
आजमगढ़। जनपद न्यायाधीश  अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार जनपद कारागार आजमगढ़ में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणए दीवानी न्यायालय आजमगढ़ राजीव शुक्ला द्वारा महिला विंग का निरीक्षण भी किया गया।              शिविर के मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला ने शिविर में किन्नरों के लिए विधिक जागरूकताए उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बाबत बताया तथा वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बाबत भी जानकारी दिया। अधिवक्ता सीएल निगम ने विवाद के समाधान हेतु प्ली बार्गेनिंग के सिद्धान्त के बारे में बन्दियों को जागरूक किया।       सचिव ने महिला बन्दियों के विधिक समस्याओं के समाधान का तरीका बताया तथा यह भी बताया कि यदि कोई बन्दी संबंधित अपराध में निर्धारित सजा की अवधि की आधी सजा जेल में निरूद्ध है तो वह अपनी जमानत कराकर रिहा हो सकता है।       प्रशिक्षु न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री समरीन फातिमा ने महिला बन्दियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में जानकारी...