सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकों में सरकारी योजनाओं के अवशेष पड़ी धनराशि के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से संबंधित धनराशि कापरेटिव बैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया एवं इलाहाबाद बैंक में विधिक देनदारी के अन्तर्गत अवशेष पड़ी हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन बैंकों में सरकारी की योजनाओं की धनराशि अवशेष हैं, उन बैंकों को विभागवार मद की संख्या/कोड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उक्त सभी संबंधित बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं के विधिक देनदारी के अन्तर्गत जो अवशेष धनराशि पड़ी है, उसे एक सप्ताह के अन्दर ब्याज सहित संबंधित विभागों के मदों में जमा कराना सुनिश्चित करेंप् अन्यथा की स्थिति में एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उक्त बैंकों को आरसी जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि दिनांक 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंकों के मुख्य शाखा एवं बैंक शाखाओं पर झण्डारोहण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment